त्रिलोकपुर की निधि चौधरी ने यूपीएससी की परीक्षा में पाया 691 रैंक

त्रिलोकपुर की निधि चौधरी ने यूपीएससी की परीक्षा में पाया 691 रैंक

 अक़्स न्यूज लाइन, नाहन-- 17 अप्रैल

जिला सिरमौर में गुर्जर समुदाय से संबंध रखने वाली निधि चौधरी ने यूपीएससी की परीक्षा क्रेक की है। संघ लोक सेवा आयोग द्वारा मंगलवार को जारी किये गए परीक्षा परिणाम में नीधि ने यूपीएससी की परीक्षा में देश भर में 691 रैंक झटका है।

नाहन ब्लॉक त्रिलोकपुर गांव निवासी की रहने वाली 25 वर्षीय निधि ने बताया कि उसने संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा चौथे प्रयास में साफ  की है। निधि ने बताया कि परीक्षा के  लिए किसी किस्म  कोचिंग नही ली।निधि ने चंडीगढ़ के पीजी कॉलेज से बायोटेक्नोलॉजी में बीएससी की है।

बीएससी पास करने के बाद निधि ने यूपीएससी की तैयारी में लगी रही। निधि ने बताया कि पिछले चार वर्षो से वह लगातार तैयारी कर रही है। उन्होंने बताया कि सफल होने के लिए जरूरी नहीं कि कहीं ट्यूशन या फिर कोचिंग ही ली जाए। निधि ने बताया कि सफलता का मूल मंत्र सेल्फ स्टडी है जिसके चलते मुकाम हासिल किया जा सकता है। निधि के पिता चंडीगढ़ में आईटीबीपी में बतौर सहायक कमांडेंट कार्यरत है।