लोक निर्माण मंत्री ने कहा हिमाचल प्रदेश समृद्ध स्थानीय विरासत का खजाना है जो प्रदेश की परंपराओं, कला व संस्कृति को दर्शाता है.... विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार देकर किया सम्मानित
अक्स न्यूज लाइन .. शिमला, 08 अक्तूबर
लोक निर्माण, युवा सेवाएं व खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने आज सांय शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र की गीरब पंचायत में युवक मंडल गीरब एवं मेला कमेटी द्वारा आयोजित पारंपरिक दो दिवसीय गीरव खुर्द मेले के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पारंपरिक मेले हमारे जीवन में सामाजिक मेल-मिलाप के साथ-साथ समृद्ध संस्कृति को संजोए रखने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश समृद्ध स्थानीय विरासत का खजाना है जो प्रदेश की परंपराओं, कला व संस्कृति को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि मेले व त्यौहार स्थानीय लोगों के आपसी मेल मिलाप के साथ-साथ सामुदायिक व व्यापारिक रूप से भी लोगों की आकांक्षाओं व आवश्यकताओं को पूर्ण करने में सहायक होते हैं।
उन्होंने मेले के सफल आयोजन के लिए युवक मंडल एवं मेला कमेटी को बधाई देते हुए कहा कि प्रदेश के सभी धार्मिक व सामाजिक मेले यहां के लोगों के लिए धर्म और आस्था का प्रतीक हैं जिन्हें बड़ी धूमधाम से आयोजित करना हम सभी का परम कर्तव्य है।
शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र का विकास मेरी प्राथमिकता
उन्होंने कहा कि शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र का विकास उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है इसलिए उन्होंने पिछले पांच साल विपक्ष में रहते हुए भी 100 करोड़ से अधिक की राशि शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों के निर्माण पर खर्च की है जबकि वर्तमान सरकार के नौ महीनों के कार्यकाल में विभिन्न विकास कार्यों के लिए 45 करोड़ से अधिक राशि स्वीकृत की गई है। उन्होंने कहा कि आगामी तीन वर्षों के भीतर हर गांव को सड़क से जोड़ने के साथ-साथ पंचायत क्षेत्र के लोगों की हर समस्या का समाधान किया जाएगा।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि गीरब-राही-नेरी गांवों को सिंचाई सुविधा देने के लिए कार्य योजना तैयार की जाएगी। उन्होंने कहा कि गीरब पंचायत के तीन वार्डों को शीघ्र ही सीवरेज लाइन से जोड़ा जाएगा।
उन्होंने नाल्टू से गीरब गांव तक सड़क निर्माण के लिए जॉइंट इंस्पेक्शन करवाने का आश्वासन दिया तथा इस सड़क की मरम्मत के लिए 5 लाख रुपये देने तथा मेला कमेटी को मेले के सफल आयोजन के लिए 21 हजार रुपए देने की घोषणा भी की।
यह रहे विजेता
दो दिवसीय मेले में पुरुषों के कनिष्ठ वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता में 28 टीमों व वरिष्ठ वर्ग में 16 टीमों ने भाग लिया जबकि महिलाओं की कनिष्ठ वर्ग की रस्साकशी प्रतियोगिता में 4 टीमों ने तथा वरिष्ठ वर्ग में 5 टीमों ने भाग लिया। कबड्डी वरिष्ठ वर्ग में नालागढ़ विजेता तथा कसौली उपविजेता रही, इसी तरह कनिष्ठ वर्ग में बिलासपुर विजेता तथा शोघी उपविजेता रही जबकि वरिष्ठ महिला रस्साकशी प्रतियोगिता में ढैंडा टीम विजेता और गीरब खुर्द उपविजेता रही। कनिष्ठ वर्ग में गीरब विजेता तथा क्यार उपविजेता रही।
कैबिनेट मंत्री ने विजेता एवं उपविजेता टीमों को मोमेंटो देकर सम्मानित भी किया।
इस दौरान उन्होंने जन समस्याएं भी सुनी और अधिकारियों के सहयोग से अधिकतर समस्याओं का समाधान भी सुनिश्चित किया।
इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गोपाल शर्मा, प्रधान मेला आयोजन कमेटी सुरेंद्र ठाकुर, अध्यक्ष प्रधान परिषद देवेंद्र ठाकुर, प्रधान युवक मंडल विनय कुमार, प्रधान महिला मंडल अनीता, विभिन्न विभागों के अधिकारी सहित स्थानीय पंचायत प्रधान, आसपास की पंचायतों के प्रधान व बडी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।