सिरमौर में ग्रेडिंग के लिए 522 कलाकारों ने करवाया पंजीकरण

सिरमौर में ग्रेडिंग के लिए 522 कलाकारों ने करवाया पंजीकरण

अक्स न्यूज लाइन, नाहन  02 मई :  
 गायन, वादन, नृत्य आदि कलाओं से संबंध रखने वाले जिला सिरमौर के कलाकारों को श्रेणीबद्ध किया जा रहा है। इसके लिए ग्रेडिंग की प्रक्रिया के तहत शुक्रवार को जिला परिषद भवन नाहन (एस.एफ.डी.ए. हाल) में ऑडिशन आयोजित किए गए, जिसमें कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। बता दें कि जिला भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित इस चयन प्रक्रिया का मुख्य उद्देश्य कलाकारों को मंच प्रदान करना और ग्रेडिंग के माध्यम से पारदर्शिता लाना है। ऑडिशन प्रक्रिया में जिला लोक संपर्क अधिकारी ममता नेगी, पी.जी. कॉलेज नाहन की एच.ओ.डी. म्यूजिक प्रो. मोनिका व प्रसिद्ध लोक कलाकार डॉ जोगिंद्र हब्बी ने निर्णायक की भूमिका निभाई। 
जिला भाषा अधिकारी सिरमौर कांता नेगी ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय, राज्य व जिला स्तरीय मेलों व उत्सवों में भाग लेने वाले कलाकारों के उचित वर्गीकरण और उन्हें श्रेणीबद्ध करने के लिए ये चयन प्रक्रिया आयोजित की जा रही है। चयनित कलाकारों को उनके प्रदर्शन के आधार पर श्रेणीबद्ध किया जाएगा और उन्हें विभिन्न मेलों व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने का अवसर मिलेगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए अब तक जिला सिरमौर में 522 कलाकारों ने भाषा एवं संस्कृति विभाग में अपना पंजीकरण करवाया है। शुक्रवार को 30 कलाकारों ने ऑडिशन में हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि जिन कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से संबंधित समिति या संस्था से प्रस्तुति का प्रमाण पत्र जमा नहीं करवाए हैं, वह 15 दिनों के भीतर अपने संबंधित प्रमाण पत्र भाषा एवं संस्कृति कार्यालय नाहन में जमा करवाएं। 
जिला भाषा अधिकारी ने बताया कि जिन कलाकारों ने राज्य स्तरीय मेलों में प्राइम टाइम में सात बार, राष्ट्रीय स्तर पर पांच बार और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तीन बार अपनी प्रस्तुति दी है और हिमाचली कलाकार, जिन्होंने प्रमुख टी.वी. लाइव शो जैसे इंडियन आईडल, सारेगामा आदि में विजेता या उप विजेता का स्थान प्राप्त किया है, उन्हें उच्च श्रेणी ए प्लस में शामिल किया जाएगा।
इसके साथ-साथ जिन कलाकारों ने यूथ फेस्टिवल में विजेता या उपविजेता का स्थान प्राप्त किया है और म्यूजिकल ग्रुप जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रमों में तीन बार भाग लिया हो, उन्हें द्वितीय श्रेणी ए में शामिल किया जाएगा। इसके लिए संबंधित समिति या संस्था से प्रस्तुति का प्रमाण पत्र जमा करवाना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में विषय संबंधित किसी भी जानकारी के लिए 01702-223115 पर संपर्क किया जा सकता है।