ख़ास खबर: बनकला क्षेत्र के 4 गांवों में आवश्यक सेवाऐं ठप्प, सड़क बन्द होने एम्बुलेंस से भी वंचित...

ख़ास खबर: बनकला क्षेत्र के 4 गांवों में आवश्यक सेवाऐं ठप्प, सड़क बन्द होने एम्बुलेंस से भी वंचित...

अक्स न्यूज लाइन नाहन 06 जुलाई  :     अरूण साथी 

 निजी भू मालिकों द्वारा कुछ दिनों पहले नाहन विधानसभा क्षेत्र में नेशनल हाइवे देहरादून-चंडीगढ़  पर बनकला-रखनी सड़क बन्द करने से प्रभवित हुए करीब आधा दर्जन गांवों के 400 से 500 बाशिंदों की हालात नरकीय होती जा रही है।

आलम यह है कि सभी आवश्यक सेवाऐं ठप्प हो चुकी है। बरसात का दौर शुरू हो चुका है। मौसम विभाग ने जिला सिरमौर में रेड अलर्ट जारी किया गया है। प्रभावित इलाके में एम्बुलेंस नही आ पा रही है। आंगनवाड़ी बन्द पड़े है, गैस सिलिंडरों की नियमित आपूर्ति घर घर नही हो रही है।

पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर भी विपरीत असर पड़ा है। यही नहीं बीमार लोगों के लिए पीएचसी जाना भिड़े मुश्किल हुआ है स्कुल जाने के लिए नाले का इस्तेमाल करना पड़ रहा जोकि अभिभावकों, शिक्षकों व छात्रों के लिए जानलेवा हो सकता है। बरसाती नाला बरसात के दौरान कभी भी ऐक्टिव हो जाता है।

 प्रभावित ग्रामीणों में से महेंद्र सिंह, अरुण, भीम सिंह, नीरज, सोहनलाल, रूपचंद ,प्रीतम, ईश्वर चंद, भीम दत्त, दीपचंद ,गोपालचंद, राजेश, श्याम सुंदर, पूर्णानंद ,रामकुमार, प्रमोद, अशोक, शिवपाल, राहुल, राकेश, कमल, सुमेर चंद, सुरेश कुमार, विकास, दीपा, रितिक ,देवराज, रमेश चंद, कमलेश चंद ,राकेश, रणवीर इत्यादि ने आरोप लगाते हुए बताया कि एंबुलेंस सेवा स्कूल, डिस्पेंसरी आंगनवाड़ी पहुंचना मुश्किल हो गया है। सिलेंडर की गाड़ी नहीं आ पा रही है। एम्बुलेंस के लिए अन्य कोई रास्ता नहीं है।

उन्होंने बताया कि सड़क बन्द करने के बाद ग्रामीणों को एक बड़े बरसाती नाले से क्रास होकर जाना पड़ रहा है। स्कूली नोनिहालो समेत 400 से 500 लोगों को आना-जाना प्रभावित हुआ है । उन्हें नदी नाले पार कर अपने गंतव्य तक पहुंचाना पड़ रहा है। लोगो नीजि वाहन नही चला पा रहे हैं। बन्द रास्ता चार गांव से जुड़ा हुआ था जिनमें घुंघरू वाला, रखनी, गवाडो व धौलो शामिल हैं। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि जिला प्रशासन ने क्षेत्र में आवश्यक सेवाओं को बहाल रखने के मामले में चुप्पी साधे हुए हैं।

इस मामले में डीसी सिरमौर प्रियंका वर्मा ने कहा कि बन्द सड़क को लेकर जिला प्रशासन ने पूर्व में जनहित में क़दम उठाये थे। सड़क खोलने को लेकर एसडीएम के आदेशों पर हाई कोर्ट ने स्टे लगाया है। 

प्रभावित गांवों में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति जारी रखने के लिए वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध नहीं हो सका है क्योंकि इन गांवों में जाने के लिए बन्द किया गया रास्ता ही एक मात्र विकल्प है। बरसात होने की वजह से अन्य जगह से भी रास्ता फिलहाल संभव नहीं है। हाई कोर्ट से भी अपील कर रहे हैं।