युवा विकास क्लब श्री वाल्मीकि नगर, नाहन द्वारा धूमधाम से मनाई गई अंबेडकर जयंती
अक्स न्यूज लाइन नाहन 14 अप्रैल :
युवा विकास क्लब श्री वाल्मीकि नगर, नाहन द्वारा हर साल की भांति बाबा साहब आंबेडकर जी की जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर क्लब के सभी सदस्यों ने बाबा साहब जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उन के चरणों में पुष्प अर्पित किए और लड्डू वितरित किए।
इस मौके पर क्लब के वक्ताओं ने बाबा साहब द्वारा दी गई शिक्षाओं पर प्रकाश डाला एवं सविधान के मुख्य उल्लेख के बारे में चर्चा की और कई सदस्यों ने बाबा साहब के संघर्षमय जीवन के बारे में लोगों को जागरूक किया और उन के इस जीवन से प्रेरणा लेने हेतु आग्रह किया।
इस दोरान क्लब के प्रधान राजेश भुम्बक, पूर्व प्रधान हरीश कल्याण, बिंदु राम, लाजपत राये विद्यसागर, कमल, जतिन, अंकित, सुरेश, सुशील, दीपक नीरज, अनिल बदलान, राजेश, मनोज, मोनी, आशीष (काली) काली, शानू कल्याण, अभिषेक, अजय इत्यादि शामिल थे ।