ड्रॉप्स ऑफ होप की लघु फ़िल्म "जीवन" का विधायक ने किया विमोचन
अक्स न्यूज लाइन नाहन 14 अप्रैल :
ड्रॉप्स ऑफ होप ने एक लघु फ़िल्म का विमोचन किया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नाहन विधायक अजय सोलंकी ने विशेष रूप से शिरकत की। उन्होंने फ़िल्म और फ़िल्म के कलाकारों की सराहना की। साथ ही आज एक बार फिर ड्रॉप्स ऑफ होप सोसाइटी के अध्यक्ष ईशान राव ने मेडिकल कॉलेज नाहन में जल्द से जल्द ब्लड कंपोनेंट सप्लेटर लगवाने की माँग की है। उन्होंने कहा कि इतने समय से सप्लेटर की प्रक्रिया पूरी ही नही हो पा रही जिससे ज़िला सिरमौर के लोगो को प्लेटलेट्स, प्लाज़्मा, prbc,wbc के लिए pgi चंडीगढ़ जाना पड़ रहा है। इसको जल्दी लगवाने की माँग की है।
इस मौके पर राकेश गर्ग, रमन, कपिल गर्ग, संजय, रोहित, नरेन्द्र तोमर, फ़क़ीर मोहम्मद आदि मौजूद रहे। विधायक ने आमिल अग्रवाल, आशीष, विकी, मलकीत सिंह को इस मौके पर सम्मानित किया। लघु फिल्म में राजीव सोढा, निदेशक,फरजाना सैयद, मनीष, राजकुमार,वैभव, आकाश ने भूमिका निभाई है। फ़िल्म बनाने का उद्देश्य ये है कि लोग अधिक से अधिक रक्तदान करें और मरीज को जीवनदान दे। ताकि कोई अपनी अनमोल ज़िंदगी ना गवाय।