अक्स न्यूज लाइन नाहन 16 मई :
हिमाचल किसान सभा जिला सिरमौर कमेटी के पदाधिकारियों की बैठक नाहन मे आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सतपाल मान ने की । बैठक को संबोधित करते हुए किसान सभा के महासचिव राजेंद्र ठाकुर ने किसानों से आह्वान किया की लोकसभा चुनाव मे भाजपा को हराना जरूरी है क्योंकि भाजपा सरकार किसान विरोधी है। उन्होंने कहा की देश मे जब से भाजपा नीत राजग सरकार सत्ता मे आई उसने किसानों पर बड़े बड़े हमले किए।
उन्होंने किसानों से झूठे वादे कर सत्ता हथियाई जिसमे उन्होंने कहा था की हम स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करेंगे जिसमे किसानों को फसल का लाभकारी मूल्य दिया जायेगा साथ ही कहा था की हम 2022 तक किसानों की आय दोगुना करेंगे। लेकिन किया सब इसके उलट । किसान परिवार की 2012 मे मासिक आय ₹ 2855 थी जो 2019 मे घटकर ₹2816 मासिक रह गई।
देश मे किसानों को उसकी जमीन से बेदखली के लिए कानून बनाए जिनको किसानों ने अपने संघर्ष के बूते वापिस करवाया इस दौरान 800 के करीब किसानों ने अपनी शहादत भी दी जिसकी जिम्मेदार केंद्र की भाजपा सरकार है। 2014 से 2022 तक 100474 किसानों ने देश मे आत्महत्या की ये है भाजपा शासन। प्रधानमंत्री बीमा योजना जो 2016 में लाई वह बुरी तरह सिकुड़ गई तथा कुछ राज्यों ने तो अपनी योजना शुरू कर दी क्योंकि इसमें बड़े स्तर पर कॉरपोरेट मुनाफाखोरी हुई। पिछले दस वर्षो में पूंजीपतियों को 15 लाख करोड़ का लोन माफ किया गया जबकि किसानों को किसी तरह की लोन माफी व राहत नही दी गई। 2006 के वनाधिकार कानून को संशोधित करके ग्रामीण जनता के वनाधिकार कम किए गए। इसलिए किसान सभा इस चुनाव मे किसान बचाओ खेती बचाओ भाजपा हराओ नारे के साथ जनता के बीच प्रचार करेगी। इस मौके पर किसान पदाधिकारी जगदीश पुंडीर, राम सिंह वालिया, राजीव ठाकुर, राजेंद्र शर्मा, राकेश रमौल आदि मौजूद थे।