पंजाब के आबकारी विभाग के साथ संयुक्त कार्रवाई में, 32 हजार बल्क लीटर अवैध शराब पकड़ी,अवैध शराब की 10 भ_ियों पर भी कारवाई

पंजाब के आबकारी विभाग के साथ संयुक्त कार्रवाई में, 32 हजार बल्क लीटर अवैध शराब पकड़ी,अवैध शराब की 10 भ_ियों पर भी कारवाई

अक़्स न्यूज लाइन,शिमला --02 अप्रैल

राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने पंजाब केआबकारी विभाग के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए 32 हजार बल्क लीटर अवैध शराब पकड़ी है। इस सघन अभियान में अवैध शराब बनाने वालों पर भी शिकंजा कसते शराब बनाने की 10 भ_ियों पर भी कारवाई की गई।  यह जानकारी देते हुए  विभाग के कमीशनर डॉ यूनुस ने बताया कि 

प्रदेश में अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ  सघन अभियान के तहत जिला बिलासपुर के दबट व माजरी इत्यादि क्षेत्रों में तलाशी अभियान के दौरान अवैध शराब की 10 भ_ियों पर कार्रवाई की गई है। यह कारवाई पंजाब के आबकारी विभाग के साथ संयुक्त रूप से हुई है। कमीशनर ने बताया कि 18000 बल्क लीटर लाहन को नष्ट किया गया। जिसकी अनुमानित कीमत 18 लाख रुपये आंकी गई है। उन्होंने बताया कि जिला ऊना की आबकारी विभाग की टीम ने दो अलग.अलग मामलों में 13,730 बल्क लीटर शराब बरामद की है।

आबकारी कमीशनर ने बताया कि विभाग की टीम ने पंजाब राज्य की आबकारी टीम व पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई कर क्षेत्र के छन्नी व बेली इंदौरा में लगभग 54,200 लीटर कच्ची शराब बरामद कर नष्ट की, जिसकी कीमत लगभग 54,20 लाख रुपये आंकी गई है। विभाग ने गत दिनों मंडी के नेरचौक से जोगिन्दरनगर गैर कानूनी रूप से ले जाई जा रही 500 पेटियां अंग्रेजी शराब तथा 50 पेटियां बीयर भी बरामद कीं।
उन्होंने बताया कि विभाग की विभिन्न टीमों ने जिला शिमलाए बद्दीए मंडी व कुल्लू में भी अवैध शराब की बरामद की है। उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के उपरान्त आबकारी विभाग ने 2,20 लाख बल्क लीटर अवैध शराब बरामद की है।