मुहर्रम पर निकला ताजियों का जुलूस, मुस्लिम समुदाय के सैकड़ों लोगों ने शिरकत की....

अक्स न्यूज लाइन नाहन 06 जुलाई :
मुस्लिम समुदाय के पैगम्बर मुहम्मद साहेब नवासे इमाम हजरत हुसैन की शहादत को याद करते हुए नाहन में मुहर्रम के मौके पर ताजियों का जुलूस निकाला गया। ताजियों के जुलूस में शहर के मुस्लिम समुदाय के सैकड़ों लोगों ने शिरकत की। दोपहर बाद मोहल्ला गन्नू घाट से ताजियों का जुलूस शुरु हुआ जो शाम को जामा मस्जिद कच्चा टैंक पहुंचा।
जुलूस में मुस्लिम समुदाय के युवाओं ने इमामह हज़रत हुसैन की करबला में हुई शाहदत को याद करते हुए मातम किया। इस दौरान मर्सिया भी पढ़ा गया ।
अंजुमन इस्लामिया ने इस बार मुहर्रम के अवसर पर रक्त दान शिविर का भी आयोजन किया गया। यह पहल पहली बार की गई कि मातम के दौरान खून बहाने की बजाए मुस्लिम समुदाय के लोग रक्तदान करें जो अस्पताल में जरुरत मन्दों के काम आ सके ।मुहर्रम के अवसर पर कच्चा टैंक जामा मस्जिद के बाहर मुस्लिम समुदाय के भारी संख्या में लोग एकत्रित हुए। अंजुमन इस्लामिया के अध्यक्ष बॉबी अहमद व पदाधिकारियों ने भी शिरकत की।