मुहर्रम पर रक्त दान करें, खून सड़कों पर न बहाऐं: आमिर खान

मुहर्रम पर रक्त दान करें, खून सड़कों पर न बहाऐं: आमिर खान

अक्स न्यूज लाइन नाहन 05 जुलाई  :

प्राचीन काल से चली आ रही है नाहन शहर मे मुहर्रम यानी  ताजियो की प्रथा हर साल मुहर्रम, इमाम हुसैन इब्न अली की शहादत की याद में मनाया जाता है, जो पैगंबर मुहम्मद के छोटे नवासे थे। 

नाहन सिटी यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष आमिर खान ने समुदाय के लोगों से अपील करते हुए कहा कि यह दिन इस्लाम में एक महत्वपूर्ण ऐतिहासिक घटना, इमाम हुसैन की शहादत की याद दिलाता है। मुहर्रम का महीना, विशेष रूप से आशूरा का दिन, शिया मुसलमानों के लिए शोक और मातम का समय होता है ।

आमिर खान ने कहा कि देश प्रदेश के सभी हजरात मुस्लिम भाईयो से गुजारिश है की इस बार मातम करके सडको पर खुन ना निकालने की जगह अगर किसी अस्पताल या किसी ब्लड बैंक संस्था मे ब्लड डोनेट करे ऐसा करने से किसी जरूरतमंद लोगो की सहायता होगी और दुआए भी मिलेंगी नबियो ने कही नही कहा है के आप हमारी शहादत पर अपने जिस्म को दुख पहुंचाए हमेअपने हुसैन और उनके साथियो की शहादत पर गर्व हैऔर हमेशा रहेगा । 

मिर खान ने कहा किआप सभी से गुजारिश है की इस शहादत पर अपने रक्त का कतरा दान करे जो किसी जरुरतमंद के काम आए  कल नाहन शहर से अंजुमन इस्लामिया से इसकी मुहीम की शुरुआत होगी कोई भी नाहन कच्चा टैंक मस्जिद मे ब्लड कैम्प का आयोजन रखा गया है कोई भी साथीआकर रक्त दान कर सकता है धन्यवाद