मुख्यमंत्री 24 सितंबर वर्चुअल अंतर्राष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव का कर्टन रेजर करेंगे......
अक्स न्यूज लाइन - कुल्लू 23 सितंबर -2023\
मुख्य संसदीय सचिव वन, ऊर्जा, पर्यटन व परिवहन एवं अंतर्राष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव की जिला स्तरीय
कमेटी के अध्यक्ष सुन्दर सिंह ठाकुर ने आज बताया कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू 24 सितंबर को शिमला में अंतर्राष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव का कर्टन रेजर व ब्रोशर जारी करेंगे।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री इस अवसर पर शिमला से ही वर्चुअल माध्यम से कुल्लू विधानसभा क्षेत्र की विकासात्मक परियोजनाओं का भी लोकार्पण करेंगे।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री 5 करोड़ 49 लाख की रुपए की लागत से निर्मित उपायुक्त कार्यालय कुल्लू के चार मंजिला बहुउद्देशीय भवन का लोकार्पण करेंगे।
इस भवन में दो कॉन्फ्रेंस हॉल के अतिरिक्त कमरे व पार्किंग की सुविधा भी उपलब्ध होगी।
मुख्यमंत्री ढालपुर में 3 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित इंडोर बैडमिंटन हॉल का भी लोकार्पण करेंगे।
इस बैडमिंटन हाल के बन जाने से जिले के बैडमिंटन खिलाड़ियों को नवीनतम खेल सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
मुख्यमंत्री वर्चुअल माध्यम से ही 3 करोड़ 51 लाख 68 हजार की लागत से निर्मित कल्लू के महिला थाना का भी लोकार्पण करेंगे।