आम आदमी पार्टी की बदलाव यात्रा रोनहाट से शुरू
शलाई
आम आदमी पार्टी ने शिमला संसदीय क्षेत्र में 27 जून से बदलाव यात्रा आरम्भ कि हैं जो कई विधानसभाओ से गुजरती हुई कि चार जुलाई को शिलाई विधानसभा के रोनहाट से आरम्भ होगी।
आम आदमी पार्टी के शिलाई के वरिष्ठ नेता अतर कपूर ने मिडिया को प्रेस नॉट जारी कर के अवगत कराया कि आम आदमी पार्टी की बदलाव यात्रा शिलाई विधानसभा में रोनहाट से शुरू होगी और शिलाई ए टिम्बी ए कफोटा ए कमरऊ व सतौन में खत्म होगी। बदलाव यात्रा का नेतृत्व आम आदमी पार्टी हिमाचल के प्रदेश अध्यक्ष सुरजीत ठाकुर व प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष ठाकुर कर रहे है।
इस यात्रा का उदेश्य शिलाई कि जनता को आम आदमी पार्टी कि नीतियों व दिल्ली के विकास मॉडल को आम जन मानस तक पहुंचाना हैं। यह यात्रा सुबह 6 बजे प्रभात फेरी मुख्य बाजार से शिव मंदिर रोनहाटए 10 बजे से रोड शो ए पदयात्रा और संवाद मुख्य बाजार शिलाईए 12ण्30 से 2 रोड शोध्पदयात्रा ध् जन संवाद मख्य बाजार टिम्बीए 3 बजे रोड शोध्पदयात्राध् जन संवाद मुख्य बाजार कफोटाए 5 बजे रोड शो ध्पदयात्राध्जन संवाद मुख्य बाजार सतौन में हो कर आगे पांवटा साहिब विधानसभा में जाएगी !




