गुणवत्तायुक्त शिक्षा देने के साथ खेलकूद गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार कृत्संकल्प - अनिरुद्ध सिंह
अक्स न्यूज लाइन ..शिमला, 23 जून - 2023
शिमला 23 जून - हिमाचल प्रदेश सरकार स्कूलों, कॉलेजों तथा अन्य शैक्षणिक संस्थानों में गुणवत्तायुक्त शिक्षा उपलब्ध करवाने के साथ-साथ बच्चों के मानसिक एवं शारीरिक विकास के लिए खेलकूद प्रतियोगिताओं को बढ़ावा देने के लिए कृत संकल्प है। यह वाक्य ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह राणा ने आज कुसुंपटी विधानसभा क्षेत्र के जनेड़घाट विद्यालय में छात्रों की तीन दिवसीय अंडर 14 खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के उपरांत अपने संबोधन में कहे।
स्कूल प्रधानाचार्य एस एस रांटा तथा खेल प्रभारी नंदलाल ने कैबिनेट मंत्री का स्वागत करते हुए जानकारी दी कि छात्रों की इस तीन दिवसीय अंडर 14 खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में खंड के 64 स्कूलों से 460 बच्चों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में खो-खो, बैडमिंटन, शतरंज, कब्बड्डी, वॉलीबॉल, योग तथा एथलेटिक्स की प्रतियोगिताऐं करवाई गई।
यह रहे विजेता
मुख्य अतिथि ने विजेता टीमों को मोमेंटो देकर समानित भी किया गया, जिसमे वॉलीबॉल प्रतियोगिता में राजकीय उच्च विद्यालय टिक्कर विजेता व एमपीएस मशोबरा उपविजेता रहा जबकि कबड्डी में एमपीएस मशोबरा विजेता व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला उपविजेता, बैडमिंटन में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बल्देहां विजेता और राजकीय उच्च पाठशाला दुबली उपविजेता, योगा में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला क्यारकोटी विजेता व मशोबरा उपवजेता, जूडो में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बल्देहां विजेता, राजकीय उच्च पाठशाला बडेच उपविजेता, भाषण प्रतियोगिता में राजकीय उच्च पाठशाला डाबरी विजेता व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला क्यारकोटी उपविजेता, वन एक्ट प्ले में एमपीएस मशोबरा विजेता व एमइएस मशोबरा उपविजेता, ग्रुप सॉन्ग में राजकीय उच्च पाठशाला डाबरी विजेता एमपीएस मशोबरा उपविजेता, फोक डांस में एमपीएस मशोबरा विजेता व सीपीएस खमला नागु उपविजेता रहे।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मशोबरा एवं खेल कूद कोऑर्डिनेटर डॉ अनीता गुप्ता, मुंडाघाट स्कूल के प्रधानाचार्य राजेंद्र नरेंद्र ठाकुर, सह प्रभारी उपेंद्र सिंह, पंचायत समिति अध्यक्ष चंद्रकांता, पूर्व ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष भूपेंद्र कंवर, कोटि पंचायत के पूर्व प्रधान बलदेव पूरी, महिला कांग्रेस अध्यक्ष रिंकू वर्मा, नगर निगम पार्षद नरेंद्र ठाकुर, बीड़ीसी सदस्य नरेंद्र प्रकाश, उपप्रधान चत्तर सिंह, सेवानिवृत एमएमएस जगदीश वर्मा, योगेंद्र कुमार सहित आसपास की पंचायतों के प्रतिनिधि व अन्य गणमांय लोग उपस्थित रहे।