नशा मुक्त युवा की प्रतिबद्धता के साथ खड्ड में फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन

नशा मुक्त युवा की प्रतिबद्धता के साथ खड्ड में फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन

 अक़्स न्यूज़ लाइन, ऊना--26  दिसंबर

वाईएफसी क्लब खड्ड द्वारा 5 दिवसीय पंडित मोहन लाल दत्त फुटबाल प्रतियोगिता का आगाज गांव खड्ड में हुआ जिसका शुभारंभ समाजसेवी पूनम दत्ता द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता पिछले 71 वर्षों से होती आ रही है। इस प्रतियोगिता का सम्मापन हर वर्ष की भांति 30 दिसम्बर को होगा। उन्होंने बताया कि इस फुटबाल प्रतियोगिता में जिला ऊना से सीनियर वर्ग की 22 टीमों ने भाग लिया जबकि अंडर 15 में 4 टीमें तथा अंडर 10 में 4 टीमें भाग ले रही हैं।

फुटबाल प्रतियोगिता का प्रतियोगिता का पहला मैच लाएंस क्लब पंडोगा व फुटबाल क्लब अम्बोटा केे बीच खेला गया जिसमें फुटबाल क्लब अम्बोटा की टीम 2-1 से विजय रही। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के फाइनल मैच विजेता टीम को 51 हज़ार रूपये जबकि उप विजेता टीम को 41 हज़ार रूपये का नकद पुरस्का व ट्रॉफी के साथ सम्मानित किया जाएगा।

इसके अलावा तीसरा वह चौथा स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 5,100 रूपये व ट्रॉफी के साथ सम्मानित किया जाएगा। अंडर-15 की विजेता टीम को 11,000 रूपये उपविजेता टीम को 7,100 रूपये तथा अंडर-10 की विजेता टीम को 3,100 व 2,100 और ट्रॉफी के साथ सम्मानित किया जाएगा।
इस मौके पर प्रतियोगिता मंे शामिल सभी युवाओं व् प्रतिभागियों ने नशा मुक्त समाज में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता जताई और युवाओं को खेलों से जोड़ने का प्रण लिया। 
-0-