लाहौल की जोबरंग पंचायत में चंद्रभागा नदी के जल से खेतों को हुए नुकसान का प्रशासन ने जायजा.......प्रभावित परिवारों को वैकल्पिक कृषि भूमि उपलब्ध करवाने के लिए औपचारिकता जल्द पूर्ण करें अधिकारी विधायक रवि ठाकुर

लाहौल की जोबरंग पंचायत में चंद्रभागा नदी के जल से खेतों को हुए नुकसान का प्रशासन ने जायजा.......प्रभावित परिवारों को वैकल्पिक कृषि भूमि उपलब्ध करवाने के लिए औपचारिकता जल्द पूर्ण करें अधिकारी   विधायक रवि ठाकुर

अक्स न्यूज लाइन --   केलांग  24-  जून - 2023
 जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के जाहलमा ग्राम पंचायत के नाले में ग्लेशियर पिघलने से बढ़े जलस्तर से चंद्रभागा नदी का बहाव संकुचित होने के कारण ग्राम पंचायत जोबरंग के नदी किनारे खेतों में फसल व बगीचों को हुए नुकसान का प्रशासन ने दौरा कर जायजा लिया|
 उपायुक्त लाहौल स्पीति राहुल कुमार ने आदेश जारी किए हैं कि किसानों व बागवानो के हुए नुकसान का जल्द ही राहत व बचाव मैनुअल के तहत मुआवजा प्रदान किया जाए |
शुक्रवार को उपायुक्त लाहौल स्पीति राहुल कुमार ने तुरंत आदेश जारी करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को जल्द घटनास्थल का दौरा करने का निर्देश जारी किए हैं |
 सहायक आयुक्त संकल्प गौतम की अध्यक्षता में गठित टीम में शामिल एसडीएम केलांग रजनीश शर्मा,अधिशासी अभियंता जल शक्ति विभाग अजय वर्मा, सहायक अभियंता भूपेंदर पाल व साथ में मौजूद पंचायत के प्रतिनिधियों ने जाहलमा नाले व जोबरंग पंचायत के चंद्रभागा नदी किनारे खेतों का दौरा किया |
उन्होंने बताया कि राजस्व विभाग द्वारा नुकसान की रिपोर्ट तैयार की जा रही है | तुरंत ही राहत व बचाव मैनुअल के तहत राहत राशि प्रभावित परिवारों को प्रदान कर दी जाएगी |  
 सहायक आयुक्त ने बताया कि जल शक्ति विभाग व लोक निर्माण विभाग नदी के बहाव के स्थान पर मशीनरी के द्वारा एकत्रित मलबे को हटाने का कार्य नाले का बहाव कम होते ही शुरू करें गें | जिसके लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को आदेश जारी कर दिए गए हैं |
 सहायक आयुक्त ने बताया कि जल शक्ति विभाग जाहलमा नाले के तटीय करण कार्य का प्राक्कलन जल्द ही तैयार कर रहा है और मामला तकनीकी स्वीकृति के लिए भेजा जा रहा है |  
 सहायक आयुक्त ने बताया कि संयुक्त टीम ने लिंडूर गांव में भी नाले की स्थिति का भी जायजा लिया जहां से इस क्षेत्र की सिंचाई कुहलें प्रभावित हुई है जल शक्ति विभाग द्वारा सिंचाई कुहल के मुरम्मत कार्य व पुनर्निर्माण के लिए बजट प्रावधान की व्यवस्था की जा रही है |
 जिला लाहौल स्पीति के विधायक रवि ठाकुर ने कहा कि जाहलमा नाले की समस्या के समाधान के लिए जल शक्ति विभाग को बाढ़ एवं नियंत्रण कार्य के तहत नाले के तटीय करण का प्राक्कलन शीघ्र ही तैयार करने के आदेश दिए गए हैं और जिला प्राकृतिक आपदा प्रबंधन प्राधिकरण से बजट की व्यवस्था की गई है| नाले का जलस्तर कम होते ही जल्द ही कार्य आरंभ कर दिया जाएगा |
 विधायक रवि ठाकुर ने जोबरंग पंचायत के किसानों एवं बागवानों की जमीन को हुए नुकसान को मध्य नजर रखते हुए उपायुक्त राहुल कुमार को निर्देश जारी किए हैं कि प्रशासन इन प्रभावित परिवारों के लिए उपयुक्त वैकल्पिक कृषि भूमि की भी संभावनाएं प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र तलाशें | ताकी प्रभावित परिवारों को इस समस्या से निजात दिलाई जा सके |