वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर नाहन में कल होगी रन फॉर यूनिटी

वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर नाहन में कल होगी रन फॉर यूनिटी

अक्स न्यूज लाइन नाहन 30 अक्टूबर : 

सरदार वल्लभभाई की 150वीं  जयंती पर सिरमौर जिला भाजपा द्वारा शुक्रवार को नाहन में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम के  प्रभारी पूर्व मंत्री व पांवटा साहिब के विधायक सुखराम चौधरी नियुक्त किए गए हैं इस दौरान जिला भाजपा के सभी बड़े नेता विशेष रूप से मौजूद रहेंगे।

जानकारी देते हुए जिला भाजपा मीडिया प्रभारी राकेश गर्ग ने बताया कि सुबह ठीक 9:30 बजे रन फॉर यूनिटी का आयोजन मुख्य बस अड्डा परिसर में स्थित अंबेडकर प्रतिमा से शुरू किया जाएगा जो शहीद स्मारक तक रहेगी। उन्होंने कहा कि रन फॉर यूनिटी में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे।