मुख्यमन्त्री के भान्जा सम्बोधन पर एनपीएस संघ कहा गलतफहमियों पर विराम लगा -सरकार और कर्मचारियों के मध्य टकराव पैदा करवाने वालों को मिला जवाब

मुख्यमन्त्री के भान्जा सम्बोधन पर एनपीएस संघ कहा गलतफहमियों पर विराम लगा  -सरकार और कर्मचारियों  के मध्य टकराव  पैदा करवाने वालों को मिला जवाब

नाहन, 6 मई: नई पेंशन योजना कर्मचारी संघ जिला सिरमौर ने हरिपुर धार में मुख्यमन्त्री द्वारा सिरमौर के युवाओं को भांजे व भांजियों  के सम्बोधन पर प्रसन्नता एवं आभार  जाहिर करते हुए संघ के अध्यक्ष  सुरेन्द्र पुन्ड़ीर, राज्य उपाध्यक्ष सुनील तोमर, जिला महासचिव डॉक्टर एम के कौशल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगदीश परमार, कोषाध्यक्ष हरदेव ठाकुर ने जारी एक बयान में कहा कि सीएम के इस सम्बोधन के बाद अब सभी प्रकार की भ्रांतियों व गलतफहमियों  पर विराम लग गया है।  मुख्यमन्त्री के इस सम्बोधन से  सरकार ओर कर्मचारियों के मध्य टकराव पैदा करवाने वाले सभी सियासी एवं गैर सियासी ताकतों को करारा जबाव मिला है । नई पेंशन योजना कर्मचारी संघ जहां एन पी एस कर्मचारियों के कल्याण के लिय पूर्व 4 वर्षो में मुख्यमन्त्री द्वारा किए गये कार्यो  के लिए आभार प्रकट करते हुए कहा कि सेवाकाल में देहांत एवं अपंगता पर मिलने वाले लाभ 2003 से 2017 के मध्य सेवानिवृत हुए कर्मचारियों को देहांत अनुदान का लाभ जैसे फैसले शामिल है। संघ उम्मीद जताते हुए क हा कि शीघ्र ही पुरानी पेंशन बहाली के लिए गठित समिति की बैठक में सरकार पुरानी पेंशन बहाली के लिय उचित कदम उठायेगी।