प्रदेश में विश्वविद्यालयों कि की जा रही राजनैतिक हत्या : अ.भा. वि. प.

प्रदेश में विश्वविद्यालयों कि की जा रही राजनैतिक हत्या : अ.भा. वि. प.
अक्स न्यूज लाइन शिमला 18 सितंबर : 
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सदैव ही छात्र हितों का आगे रखकर अपना कार्य करती है  इसी कड़ी में अखिल भारतीय  विद्यार्थी परिषद ने शिमला के अंदर आज उपायुक्त कार्यालय के बाहर प्रदेश सरकार के खिलाफ हल्ला बोला|
        विद्यार्थी परिषद के महानगर मंत्री अंकुश ने बयान जरी करते हुए कहा की विद्यार्थी संगठन होने के नाते शिक्षा क्षेत्र से जुड़े विभिन्न मुद्दे  पर अपनी बात रखती है और आज इन्ही मुद्दों को ले कर परिषद ने अपना प्रदर्शन उपायुक्त कार्यालय के बाहर किया है | प्रदेश के अंदर प्रदेश विश्वविद्यालय में अभी तक स्थाई कुलपति की नियुक्ति प्रदेश सरकार नहीं करवा पा रही है
परीक्षा परिणाम में अनेकों अनियमितताएं  निरंतर सामने आ रही है ,
प्रदेश के अंदर छात्र संघ चुनाव काफी लंबे समय से बंद है इस ओर भी कोई ध्यान सरकार का नहीं है
प्रदेश के अंदर आज भी ऐसे शिक्षण संस्थान है जो आज भी मूल भूत सुविधाओं ओर अपने भवन निर्माण के लिए झुझ रहे है 
टूरिज्म विलेज के नाम पर वर्तमान प्रदेश सरकार द्वारा कृषि विश्वविद्यालय की 120 हेक्टेयर भूमी को हड़पने का प्रयास किया जा रहा है जो बिलकुल भी विश्वविद्यालय के हित में नही है वर्तमान सरकार निरंतर छात्र विरोधी निर्णय लेने से बाज नहीं आ रही है, 
प्रदेश में बढ़ता हुआ नाश माफिया 
इन सभी मुद्दों को लेकर विद्यार्थी परिषद ने आज शिमला में विरोध प्रदर्शन किया है और इसे पहले भी विभिन्न  अभियान के माध्यम से अपनी आवाज सरकार तक पहुंचती आई है जिसमे पहले प्रधानाचार्य के माध्यम से शिक्षा मंत्री को ज्ञापन भेजा गया और उसके बाद इकाईओ में धरना प्रदर्शन व हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा और उसके उपरांत सांकेतिक भूख हड़ताल के माध्यम से सोई हुई सरकार को जगाने का प्रयास किया है इसके पश्चात ही ज़िला स्तर पर विशाल आक्रोश प्रदर्शन किये जाएँगे, अपितु अ.भा. वि.प. सरकार से छत्रहीतो को ध्यान में रखते हुए छात्र हित में फैसला लेने का आग्रह नहीं तो उन्हीं छात्रों का आक्रोश देखने के लिए सरकार को तैयार रहना होगा |