युवाओं को भारत की पॉलिसी बनाने में अग्रिम भूमिका निभानी चाहिए..... कश्यप ...जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन ....
अक्स न्यूज लाइन ..शिमला, 31 मई - 2023
नेहरू युवा केंद्र शिमला, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा जिला शिमला मे जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन 30 मई 2023 को राजीव गाँधी राजकीय स्नातक महाविद्यालय, कोटशेरा में किया गया।
इसकार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिमला लोकसभा क्षेत्र के सांसद सुरेश कश्यप की उपस्थित रहे। माननीय सांसद ने इस कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं को संबोधित किया और उनको प्रेरित किया कि युवाओं को आने वाले समय में भारत की पॉलिसी बनाने में अग्रिम भूमिका निभानी चाहिए, युवा देश की शक्ति है और इस दिशा में युवा चलता है उसी दिशा में एक देश चलता है। उन्होंने युवाओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश को दिए 5 संकल्पों के बारे में अवगत करवाया ।
इस कार्यक्रम का आयोजन आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत भारत के प्रधान मंत्री द्वारा दिए गए पंच प्रण से प्रेरणा लेते हुए 5 युवा-केंद्रित कार्यक्रमों को एकीकृत करके किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य पंच प्रण के संदेश का प्रचार-प्रसार कर आजादी का अमृत महोत्सव मनाना, भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ के दौरान भारत के स्वतंत्रता संग्राम के आदर्शों और मूल्यों का प्रसार करना, जनता के बीच देश कीविविध आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत के बारे में प्रशंसा उत्पन्न करना, जिला स्तर से राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले विभिन्न आयोजनों में युवाओं को शामिल करके देशभक्ति की भावना और भारत के स्वतंत्रता संग्राम के मूल्यों को फिर से जगाना है।
युवा कलाकार कैंप: पेंटिंग में ज्योति ने प्रथम स्थान प्राप्तकिया। युवा लेखक कैंप: कविता में अजय कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। मोबाइल फोटोग्राफी वर्कशॉप में आदित्य मुसाफ़िर नेप्रथम स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में भव्य कश्यप ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सांस्कृतिक उत्सव: समूह कार्यक्रम में सीमाकॉलेज रोहड़ू की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। यह जानकारी प्रेस को नेहरू युवा केंद्र शिमला की जिला युवा अधिकारी मनीषा शर्माने दी।