पुलिस ने.... पांवटा में 7 ग्राम स्मैक पकड़ी राजगढ में 12 देशी शराब की बोतलें दो हिरासत में मामला दर्ज.......
अक्स न्यूज लाइन ..नाहन 03 जुलाई - 2023
पुलिस थाना पांवटा साहिब की टीम ने गश्त के दौरान गुप्त सुचना के आधार पर देवीनगर पांवटा साहिब मे एक महिला के घर में दबिश देकर वहां से 7 ग्राम स्मैक हिरोईन बरामद की है। जिले के एसपी रमन मीणा ने बताया कि पुलिस टीम ने मिली सुचना मिली की श्रीमती सिमरन निवासी देवीनगर पांवटा साहिब जिला सिरमौर के रिहाईशी मकान में हिराईन बेचने व रखने का काम करती है। एसपी ने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा महिला के घर पर दबिश देकर उसके कब्जे से 7 ग्राम स्मैक बरामद की गई है। आरोपी महिला के विरुद्ध पुलिस थाना पांवटा साहिब में नारकोटिक्स ड्रग्स, साइकोट्रोपिक सब्सटैंस अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले में आगामी जांच जारी है।
एसपी ने बताया कि एक अन्य मामले में पुलिस थाना राजगढ़ की पुलिस टीम ने गश्त के दौरान ज्ञानकोट राहुल ढाबा के पास पुलिस टीम को गुप्त सूत्रों से सुचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति श्याम सिंह निवासी गाँव ज्ञानकोट डा भुज्जल त राजगढ जिला सिरमौर अपनी गोऊशाला के साथ बने ढारा में अवैध शराब की खरीदो-फरोक्त का धन्धा करता है। मीणा ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा व्यक्ति की गऊशाला के साथ बने ढारा पर दबिश देकर उसके कब्जे से 12 बोतले देशी शराब बरामद हुई है। आरोपी के विरुद्ध पुलिस थाना राजगढ़ में हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है।