नाहन: दो मोटरसाइकिल हादसों में 4 घायल, पुलिस ने एफआईआर दर्ज की..

नाहन: दो मोटरसाइकिल हादसों में 4 घायल, पुलिस ने एफआईआर दर्ज की..

अक्स न्यूज लाइन नाहन 28 जनवरी : 
 पुलिस ने श्री रेणूका जी व पांवटा ब्लॉक में मोटर साइकिल के दो अलग अलग मामलों में 4 लोग घायल हो गए। पुलिस ने आरोपी चालकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी है।
 जिले के एसपी एनएस नेगी ने बताया कि  पुलिस थाना रेणुका जी में एक सड़क हादसे में दो व्यक्ति घायल हो गए।श्री रिंकु पुत्र श्री गुलाब सिंह निवासी गाँव व डा़0 पनार त0 ददाहु जिला सिरमौर हि0 प्र0 ने बताया कि वह अपनी मोटर साईकिल नम्बर HP71A-0796 (Pulsar ) बरंग काली में अपने पिता जी श्री गुलाब सिंह को पिछे बैठाकर नाहन से घर जा रहा था। जब वह दाबड के पास पंहुचा तो एक टिपर तेज रफ्तारी व लापरवाही से चलाता हुआ आया और उनकी मोटर साईकिल को टक्कर मार दी। इस हादसे में वह और उसके पिता घायल हो गए।
 यह हादसा टिपर नंबर HP17G- 6707 के चालक श्री राजेश पुत्र श्री रंजीत सिंह निवासी गांव कान्टी डा0 कान्टी मशवा तह0 कमरऊ जिला सिरमौर हि0प्र0 द्वारा टिप्पर को लापरवाही से चलाने के कारण होना पाया गया है।इस सन्दर्भ में पुलिस थाना रेणुका जी में धारा 281, 125(a) BNS के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

एसपी ने बताया कि एक अन्य मामले में पुलिस थाना पुरुवाला, जिला सिरमौर, हिमाचल प्रदेश में एक सड़क हादसे में  एक व्यक्ति घायल हो गया। दीपक तोमर पुत्र श्री भोपाल सिंह निवासी मकान न0 190/9/1 वार्ड न0 10 देवीनगर  ने बताया कि वह Bioveda कम्पनी के पास मौजुद था तो पांवटा की तरफ से एक मोटर साईकिल गलत दिशा में तेज रफ्तारी में आई जिस पर दो लोग सवार थे तो उसी समय सड़क किनारे गलत दिशा में खड़े एक कैंटर न0 HP17D-6178 के चालक ने कडेक्टर साईड से एक दम लापरवाही से बिना आगे पीछे देखे कैंटर की खिड़की खोली व मोटर साईकिल चालक मोटर साईकिल सहित खिडकी में टकरा गया।
इस बीच  मोटर साईकिल चालक व इसका साथी मोटर साईकिल सहित सड़क पर गिर गया व मोटर साईकिल चालक जख्मी हो गया। हालात की तस्दीक पर यह हादसा मोटर साईकिल न0 HP17D-4680 Platina के चालक मनजीत उपरोक्त के उक्त मोटरसाईकिल को तेज रफ्तारी व गलत दिशा में मोटरसाईकिल चलाने व केंटर की खिडकी में टकराने तथा केंटर न0 HP17D-6178 के चालक द्वारा गलत दिशा मे अपने केंटर को खडा करके लापरवाही से बिना आगे पिछे देखे एक दम अपने केंटर की खिडकी खोलने से बाईक सवार के ताकी में टकराने के कारण घटित हुआ है। यह हादसा मोटर साईकिल न0 HP17D-4680 के चालक मनजीत और केंटर न0 HP17D-6178 के चालक की लापरवाही के कारण होना पाया गया है।इस सन्दर्भ में पुलिस थाना पुरुवाला में धारा 281, 125(a) भारतीय न्याय संहिता में अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

4.