नाहन : ध्यान दें..जमटा-ददाहू सड़क मार्ग आज बुधवार को 10 बजे से 3 बजे तक रहेगा बन्द..

नाहन : ध्यान दें..जमटा-ददाहू सड़क मार्ग आज बुधवार को 10 बजे से 3 बजे तक रहेगा बन्द..

अक्स न्यूज लाइन नाहन  08 अक्तूबर  :  

जमटा- दादाहु रोड पर नहली के नजदीक रखरखाव के लिए आज बुधवार 8 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से सांय 3 बजे तक यातायात के लिए बन्द किया जा रहा है।

एसडीएम नाहन राजीव संख्यान ने बताया कि यह लैंड स्लाइड्स के कारण बार बार बाधित हो रही है।एसडीएम ने बताया कि  सड़क ऊपर  वाली साईड पर  बड़े-बड़े बोलडर फंसे हुए हैं और कभी भी, किसी भी समय प्रकार बड़ी अनहोनी घट सकती है। 
 

उन्होंने ने बताया कि इन बड़े बोल्डर्स को निकालने के लिए आज 10:00 लोक निर्माण विभाग कार्य शुरू कर रहा है। ऐसे में  जमटा से ददाहू रोड लगभग 10:00 बजे से लेकर 3:00 तक सभी प्रकार के वाहनों के लिए बंद रहेगा। अतः वाहन चालकों से  अनुरोध है कि इस तरफ सफर करने वाले लोग वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें।