माजरा में 1520 नशीले कै प्सूल पकड़े,पुलिस ने धरे पति पत्नी
अक्स न्यूज लाइन नाहन , 05 दिसंबर :
नशे के धंधे में शामिल एक पति पत्नी के कब्जे से उनके घर में दबिश देकर 1520 नशीले कै प्सूल बरामद किए है। जिले के एसएसपी रमन मीणा ने बताया कि पुलिस को सुचना मिली थी कि शोकत अली निवासी मिश्रवाला, तहसील पांवटा साहिब अपने घर व दुकान में नशीली दवाईयां बेचने का धन्धा कर रहा है।
मीणा ने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा शोकत अली की दुकान व घर में दबिश देकर तलाशी ली। तलाशी के दौरान आरोपी व उसकी पत्नी के कब्जे से 1520 नशे के कैप्सूल बरामद की है। आरोपी शोकत अली तथा शमीना के विरुद्ध पुलिस थाना माजरा में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।