बाग़थन उपमंडल के घरेलू उपभोक्ता करवालें केवाईसी, ताकि जारी रहे सब्सिडी

बाग़थन उपमंडल के घरेलू उपभोक्ता करवालें केवाईसी, ताकि जारी रहे सब्सिडी

अक्स न्यूज लाइन नाहन , 05 दिसंबर :
विद्युत उपमण्डल बागथन के तहत आने वाले  घरेलु (DOMESTIC) उपभोक्ता जिन्होंने अपने बिजली मीटर की के.वाई.सी. समय रहते हुए  करवालें।
विभाग के सहायक अभियंता केपी सिंह ने  बताया कि केवाईसी के बाद ही उपभोक्ताओं को बिजली के बिलों में सब्सिडी उपलब्ध होगी। ऐसे मेक
 तुरंत विद्युत उपमण्डल बागथन कार्यालय में अपने बिजली बिल व आधार कार्ड सहित उपस्थित होकर अपने बिजली मीटर की KYC करवा लें ताकि उनके बिजली बिल में मिलने वाली सब्सिडी मिलती रहे ।