अंग्रेजी शराब की 27 पेटियां पकड़ी , कार चालक मौके से हुआ फरार

अंग्रेजी शराब की 27 पेटियां पकड़ी , कार चालक मौके से हुआ फरार

अक्स न्यूज लाइन नाहन 5 दिसंबर :

नेशनल हाइवे पर प्रातःकाल खजुरना पुल के नजदीक पुलिस ने नाका बन्दी के दौरान एक कार से अंग्रेजी शराब की 27 पेटियां बरामद की है । पुलिस के अनुसार चालक मौके से फरार हो गया। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी कार चालक पुलिस टीम के देख कर अपनी कार को बिक्रमबाग़ सड़क मार्ग पर ले गया और पहाड़ पर टक्कर मारकर कार छोड़ फरार हो गया।


पुलिस ने कार की तलाशी के दौरान मौके से 10 पेटियां इंपीरियल ब्लू, 3 पेटियां  रॉयल स्टैग व 14 पेटियां  गॉडफादर ब्रांड की बरामद की है। कार के डेशबोर्ड से 5060 रुपये की करंसी भी बरामद हुई है। पुलिस ने आरोपी कार चालक के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। वाहन कब्जे में लिया गया है । जिले के एएसपी योगेश रोल्टा ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। चालक मौके से फरार हुआ है। मामले में जांच जारी है।