पांवटा की बाता नदी: तटीय बांध भारी बारिश से क्षति ग्रस्त होने से लोगों को सुरक्षित जगह जाने के निर्देश..

पांवटा की बाता नदी: तटीय बांध भारी बारिश से क्षति ग्रस्त होने से लोगों को सुरक्षित जगह जाने के निर्देश..

अक्स न्यूज लाइन नाहन 29 अगस्त :

भारी बारिश के दौरान बाता नदी के तटीय बांध ध्वस्त होने  से लोगों को घर छोड़ कर सुरक्षित स्थान पर जाने के निर्देश दिये गए हैं। माजरा उप तहसील के नायब तहसीलदार ने मौके का जायजा लिया है।

गांव निकला सेन वाला में बता नदी के कटाव में नदी का तटीय कारण बंद पूरी तरह ध्वस्त कर दिया है ।अगर ऊपरी इलाकों में तेज बारिश हुई तो कभी भी लगभग 22 घर 820 बीघा जमीन पशु और ग्रामीण को जल मग्न होने का खतरा बढ़ सकता हैं।

ग्रामीण फिरोज,युसूफ,असलम, मीना ममता, काला रोशनी असगरी जीला बेगम आदि ने बताया कि रात्रि नदी में तेज पानी आने से तटीयकरण बांध टूटने से गांव को खतरा पैदा हो गया है एसडीएम पांवटा को भी अवगत करवाया चुके है ग्रामीण नायब तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री को भी ज्ञापन दे चुके हैं जल्द समाधान किया जाए।