अक्स न्यूज लाइन नाहन 17 दिसंबर :
जिला सिरमौर पेंशनर्स एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति द्वारा राष्ट्रीय पेंशनर्स दिवस के अवसर पर एक भव्य समारोह का आयोजन स्थानीय पायल होटल में आयोजित किया गया जिसमें समाज सेवी एवं उद्योगपति विनोद शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। समारोह की अध्यक्षता सुखदेव शर्मा द्वारा की गई। समारोह का शुभारंभ सरस्वती वंदना एवं मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर की गयी । समारोह में अतिथियों के स्वागत उपरांत संस्था के अध्यक्ष द्वारा संस्था की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गई एवं पेंशनर्स दिवस के इतिहास एवं उसके महत्व पर जानकारी प्रतिनिधियों के साथ सांझा की गई । समारोह को वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति नाहन के अध्यक्ष ओमलाल चौहान एवं प्रोफेसर अमर सिंह चौहान ने भी सम्बोधित किया। समारोह में पेंशनर्स की ज्वलंत समस्यायों मंहगाई भत्ते , पेंशन फिक्सेशन , चिकित्सा भत्ते भुगतान में विलम्ब एवं वर्षों से लम्बित एरियर पर गंभीर चिंता व्यक्त की गई एवं राज्य सरकार से लम्बित मामलों के तुरंत निराकरण की मांग की गई ।
पेंशन दिवस समारोह में संस्था द्वारा 80 वर्ष पूर्ण कर चुके सदस्यों को शाल ओढ़ाकर मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया । सम्मानित होने वाले सदस्यों में सर्व प्रोफेसर अमर सिंह चौहान, कली राम , राजकमल ठाकुर , राजकुमार गुप्ता , राधे श्याम गुप्ता , सोहनलाल , रामभज ,महाराज कृष्ण भार्गव, देवराज ठाकुर , शांति देवी, जय किशन आदि रहे ।
मुख्य अतिथि विनोज शर्मा ने पेंशन दिवस की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस दिवस के आयोजन से पेंशनर्स की गरिमा एवं सम्मान को बल मिलता है और पेंशनर्स को एकजुट रहने की प्रेरणा भी मिलती है उन्होंने संस्था के जिला अध्यक्ष राम स्वरूप चौहान जी के अथक प्रयासों एवं संस्था में अभूतपूर्व योगदान के लिए दिल खोलकर प्रशंसा की । समारोह में संस्था के महा सचिव आर पी एस ठाकुर , सह सचिव धनवीर ठाकुर , सलाहकार डी आर भारद्वाज ने विशेष योगदान दिया , समारोह समापन पर धनवीर ठाकुर ने मुख्य अतिथि एवं अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया जिसके उपरांत सामुहिक भोज का आयोजन किया गया ।