अक्स न्यूज लाइन नाहन 7 फरवरी :
नेशनल हाइवे शिमला कुम्हारहट्टी पर बनोग में स्थित बिरोजा फैक्टरी के सहायक प्रबंधक 58 वर्षीय जगमोहन का शुक्रवार को अचानक निधन हो गया। मिली जानकारी के अनुसार जमटा निवासी जगमोहन के आज प्रातः काल अचानक सीने में दर्द हुआ
परिजन उन्हें मेडिकल कॉलेज नाहन लेकर रहे थे कि रास्ते मे ही उन्होंने ने दम तोड़ दिया।
बिरोजा फैक्टरी प्रबंधन व अन्य स्टाफ ने गहरा शोक जताया है