दो दिवसीय कला एकीकृत शिक्षण अधिगम सामग्री पर दो दिवसीय कार्यशाला आयोजित

दो दिवसीय कला एकीकृत शिक्षण अधिगम सामग्री पर दो दिवसीय कार्यशाला आयोजित
अक्स न्यूज लाइन नाहन 7 फरवरी : 
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नाहन में दो दिवसीय कला एकीकृत शिक्षण अधिगम सामग्री  (आर्ट इंटीग्रेटेड टी एल एम) पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया| कार्यशाला का शुभारंभ  कार्यवाहक प्रधानाचार्य डॉक्टर आई डी रही जी ने किया |और समापन आज 7 फरवरी 2025 को जिला शिक्षा उपनिदेशक (प्रारंभिक शिक्षा) एवं प्रधानाचार्य डाइट श्री राजीव ठाकुर जी ने किया | उन्होंने सभी प्रशिक्षुओं  को कार्यशाला की सफलता पर शुभकामनाएं दी| और साथ ही दिशा निर्देश भी दिए स्कूलों की कार्यप्रणाली के विषय में संपूर्ण जानकारी दी और डी एल एड प्रथम वर्ष जो कि 10 फरवरी 2025 से विभिन्न स्कूलों में  इंटर्नशिप  करेंगे उसके लिए भी उन्होंने सभी प्रशिक्षुओं को दिशा निर्देश दिए| कार्यशाला की समन्वयक डॉक्टर मुनेश शर्मा ने बताया की इस कार्यशाला में डीएलएड प्रथम वर्ष के 100 (सौ) प्रशिक्षुओं ने भाग लिया| उनके 10 ग्रुप बनाया गये उन्होंने ओरिगेमी,  कॉलाज, पपेट, अभिनय, गीत, कविता, एवं उत्सवों को मनाना, मूक अभिनय व मुखौटा के माध्यम से  टी एल एम  कला एकीकृत शिक्षण अधिगम सामग्री तैयार की|इस अवसर पर टीचर एजुकेटर डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर श्री जितेंद्र पंवार जी,  वरिष्ठ प्रवक्ता डॉक्टर आई डी राही जी,प्रवक्ता श्रीमती शिवानी थापा, श्रीमती मीरा  ठाकुर, श्रीमती पूनम गुप्ता, श्री ओंकार शर्मा, एवं श्री नागेंद्र ठाकुर उपस्थित रहे|