अक्स न्यूज लाइन नाहन 11 सितंबर :
गुरुद्वारा दशमेश अस्थान और मोहल्ला गोविंदगढ़ की संगत ने वीरवार को पंजाब के गुरदासपुर जिले में बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री भेजी। इस दौरान राशन, दवाइयां समेत पशुओ के लिए चारा भेजा गया जिन्हें गुरुद्वारा और मोहल्ला गोविंदगढ़ के युवाओं ने अपने संयुक्त प्रयास से जुटाया है। जानकारी के अनुसार रवाना होने से पहले गुरुद्वारा दशमेश अस्थान में अरदास की गई। इस मौके पर गुरुद्वारा संगत द्वारा 2 पिकअप रवाना की जिसमे 2 दर्जन युवा भी सेवा के लिए पंजाब को रवाना हुए है।
इस मौके पर दरबार साहिब के रागी भाई लक्ष्मण सिंह के अलावा मोहल्ला गोविंदगढ़ के गुलशन सिंह, प्रताप सिंह, संजय सिंह, गुरनाम सिंह, अमृत सिंह, गुरदेव सिंह, कमल सिंह, सन्नी सिंह, दिलेर सिंह, गुरमान सिंह, कृष्णा सिंह, दीप सिंह, रोहित सिंह, गौतम सिंह और कुलविंदर सिंह आदि मौजूद रहे।