अक्स न्यूज लाइन नाहन 11 सितंबर :
सीआरपीएफ के ‘देव भूमि हिमाचल प्रदेश ग्रुप’ के जवानों ने मानवता की एक अनूठी मिसाल पेश करते हुए कैंसर से जूझ रहे एक व्यक्ति के इलाज के लिए 64 हजार रुपए की राशि जुटाई है।
जब ग्रुप को सिरमौर जिले के यशपाल धीमान के बारे में जानकारी मिली, जो कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं तो जानकारी मिलते ही, ग्रुप के जवानों ने स्वेच्छा से अपनी कमाई में से आर्थिक सहायता देना शुरू किया। जवानों के सामूहिक प्रयासों से 10 सितंबर तक कुल 64,000 रुपए की राशि एकत्रित हो गई। वीरवार, 11 सितंबर को, यह पूरी राशि यशपाल धीमान के परिवार को सौंप दी गई, ताकि वे उनके इलाज में इसका उपयोग कर सकें। इस दौरान ग्रुप के सदस्य और कुछ स्थानीय लोग भी मौजूद रहे।
सीआरपीएफ देव भूमि हिमाचल प्रदेश ग्रुप ने इस नेक कार्य में सहयोग करने वाले सभी सदस्यों का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया है और यशपाल धीमान के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। बता दें कि सीआरपीएफ में तैनात हिमाचल के जवानों द्वारा यह समूह बनाया गया है ताकि अपने सामर्थ्य के अनुसार जरूरतमंदों की मदद की जा सके।