नाहन में पेयजल संकट को लेकर विधायक अजय सोलंकी ने किया मौके का निरीक्षण, स्थायी समाधान के दिए निर्देश

नाहन में पेयजल संकट को लेकर विधायक अजय सोलंकी ने किया मौके का निरीक्षण, स्थायी समाधान के दिए निर्देश

अक्स न्यूज लाइन नाहन 11 सितंबर : 

 शहर में लगातार उत्पन्न हो रही पेयजल आपूर्ति की दिक्कतों को देखते हुए स्थानीय विधायक अजय सोलंकी ने आज गिरी उठाऊ पेयजल योजना की मुख्य पाइपलाइन का मौके पर जाकर निरीक्षण किया। हाल ही में क्षतिग्रस्त हुई इस पाइपलाइन के कारण नाहन शहर में पानी की गंभीर समस्या पैदा हो गई थी। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि पाइपलाइन लगभग 25 स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो चुकी है और लगातार हो रही बारिश के चलते जमीन गीली व धंस रही है, जिससे बार-बार पाइपलाइन टूटने की समस्या सामने आ रही है। इस वजह से पेयजल संकट गहराता जा रहा है। विभाग द्वारा मरम्मत कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है और कल शाम को पाइपलाइन की टेस्टिंग की जाएगी। उम्मीद है कि जल्द ही नाहन शहर में पानी की आपूर्ति सामान्य हो जाएगी। वर्तमान में राहत के तौर पर, अन्य स्कीमों से करीब 35 लाख लीटर पानी शहरवासियों तक पहुंचाया जा रहा है। 


जानकारी के अनुसार विधायक सोलंकी ने मौके पर जल शक्ति विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को स्थायी समाधान की दिशा में तेजी से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नाहन की पेयजल योजना के लिए सरकार द्वारा 3 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया गया है। इस राशि से शहर में तीन नए पानी के टैंक बनाए जाएंगे, पुरानी पाइपलाइनों को बदला जाएगा और रामाधौन क्षेत्र में बार-बार टूट रही पाइपलाइन को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया जाएगा।  विधायक ने इस मौके पर कहा कि शहर के पानी को रोककर राजनीति करना सबसे बड़ा पाप है और ऐसी प्रवृत्तियों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

उन्होंने उन कर्मचारियों की भी सराहना की, जिन्होंने अपनी जान जोखिम में डालकर रात-दिन काम किया ताकि शहर की प्यास बुझाई जा सके।विधायक ने जनता से अपील की कि यह एक प्राकृतिक आपदा है और इसके आगे किसी की नहीं चलती। ऐसे समय में सभी को धैर्य व संयम बनाए रखना चाहिए। उन्होंने आश्वस्त किया कि शीघ्र ही पेयजल संकट का स्थायी समाधान कर नाहन शहर को राहत दी जाएगी।इस अवसर पर एसडीएम नाहन राजीव संख्यान, जल शक्ति विभाग के एसडीओ सहित विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी भी मौजूद रहे।