जिला सिरमौर के 17 सरकारी स्कुलों की सीबीएसई से होगी सम्बन्धता: प्रस्तावित सूची जारी हुई..

अक्स न्यूज लाइन नाहन 11 सितम्बर :
सरकारी स्कूलों में छात्रों की संख्या के गिरते ग्राफ़ को थामने व नीजि स्कुलों से प्रतिस्पर्धा के मध्यनजर अब राज्य सरकार एक्टिव हुई है। इसी कड़ी में अब राज्य के तमाम जिलों के चुनिंदा स्कुलों में सीबीएस ई पैटर्न पर पढाई होगी। सूची जारी कर दी है। इन स्कूलों को सीबीएसई से सम्बंधता के लिए आवेदन करना है ।
उधर ऐसे कई ऐसे स्कुल सूची में डाल दिए गए हैं जिनमें छात्रों की संख्या बहुत कम है या फिर उत्कृष्टता के पैमाने पर नही आए हैं। मांग की जा रही हैं कि सीबीएसई में उन्ही स्कुलों को डाला जाए। ताकि स्कुलों में स्पर्धा व स्तर बना रहे।
सीबीएसई से सम्बंधता मिलने के बाद इन स्कूलों में हिमाचल शिक्षा बोर्ड के बजाए सीबीएसई का पैटर्न लागु होगा। किताबें, पाठ्यक्रम के साथ परीक्षा सीबीएसई स्तर पर होनी है। सीबीएसई से सम्बंधता तय हो जाने वाले स्कूलों के शिक्षकों को पैर्टन को लेकर ट्रैनिंग भी दी जायेगी ।
शिक्षा विभाग के आदेशों के अनुसार सीबीएसई में केवल उन्हीं स्कूलों को डाला जाना जोकि पीएम श्री, उत्कृष्ट विद्यालय व मॉडल स्कुलों की श्रेणी में आते हैं । सीबीएसई में सम्बन्धता कराने के लिए प्रत्येक स्कूल का 70 हजार पंजीकरण शुल्क चुकाना होगा। इस शुल्क में रियायत देने का मुद्दा भी मीटिंग में उठा है।
हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ के राज्य के राज्य संरक्षक सुरिन्द्र पुंडीर ने बताया कि सिरमौर से 17 स्कुलों को प्रस्तावित सूची में शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि सूची में सिरमौर का एक शिक्षा खण्ड को ही छोड दिया गया है। नोहरा धार के पीएम शी स्कुल छुट गया है। विभाग को प्रस्तवित सूची पर फिर से गौर करना चाहिए।