ऊना में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन पर जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

नगर निगम आयुक्त ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रय आयोजित करने का उद्देश्य ठोस अपशिष्ट प्रबंधन की आधुनिक तकनीकों, अपशिष्ट पृथक्करण, पुनर्चक्रण और वैज्ञानिक निस्तारण को बढ़ावा देना था। प्रशिक्षण सत्र में विशेषज्ञों द्वारा अपशिष्ट प्रबंधन के कानूनी प्रावधानों, पर्यावरणीय प्रभावों और व्यवहार परिवर्तन के महत्व पर भी चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि नगर निगम क्षेत्र में स्वच्छ शहर समृद्ध शहर मुहिम के तहत डोर-टू-डोर जाकर लोगों को सूखे और गीले कचरे के बेहतर निस्तारण को लेकर लगातार जागरूकत किया जा रहा है ताकि नगर निगम क्षेत्र को स्वच्छ व सुंदर बनाया जा सके।
इस अवसर पर नगरपालिका ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नियम, 2016 के अनुरूप ठोस अपशिष्ट के कुशल प्रबंधन की आवश्यकता पर बल दिया। प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत संसाधन दक्षता सलाहकार विभोर सूद ने की। उन्होंने कार्यक्रम के उद्देश्य और महत्व पर प्रकाश डाला तथा जलवायु परिवर्तन के प्रभाव और कार्बन बाजारों की भूमिका पर अपने विचार व्यक्त किए।
शहरी विकास विभाग शिमला के नोडल अधिकारी अक्षय टंडन ने नागरिकों को सिटीजन सेवा पोर्टल की सुविधाओं की जानकारी दी जिसमें गार्बेज आईडी, संपत्ति कर, पालतू जानवरों का पंजीकरण, नगरपालिका शिकायत निवारण, कम्युनिटी हॉल व ग्राउंड बुकिंग जैसी सेवाएं ऑनलाइन उपलब्ध हैं।
व्यवहार परिवर्तन विशेषज्ञ रीतियज कश्यप ने प्रभावी सूचना, शिक्षा और संचार के साथ-साथ व्यवहार परिवर्तन रणनीतियों पर अपने विचार साझा किए ताकि अपशिष्ट पृथक्करण को प्रोत्साहित किया जा सके और नागरिकों में जागरूकता व जिम्मेदारी की भावना विकसित हो सके।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान आंचल खेड़ा ने ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नियमों, उसके संग्रह, परिवहन, हैंडलिंग, सुरक्षा और स्वच्छता से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। उन्होंने प्रभावी अपशिष्ट प्रबंधन के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए, स्वच्छ और सुरक्षित कार्यप्रणाली अपनाने के महत्व पर जोर दिया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान निर्भय कुमार सिंह ने सूखा अपशिष्ट प्रसंस्करण, जैविक अपशिष्ट प्रबंधन और सामग्री पुनर्प्राप्ति सुविधा के प्रभावी संचालन पर विस्तृत प्रशिक्षण प्रदान किया। उन्होंने अपशिष्ट पृथक्करण, पुनर्चक्रण की प्रक्रिया और संसाधनों की अधिकतम पुनर्प्राप्ति के महत्व पर जोर दिया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों के ज्ञान मूल्यांकन और उनके प्रश्नों के समाधान के लिए खुले मंच का आयोजन किया गया तथा पृथक्करण की महत्ता को समझाने के लिए सहभागी शिक्षण गतिविधियाँ भी आयोजित की गईं।
इस अवसर पर नगर निगम ऊना के एसडीओ राजिंद्र सैनी, ईओ मैहतपुर वर्षा चौधरी, नगर परिषद मैहतपुर अध्यक्षा अंजू बाला, नगर पंचायत अंब अध्यक्षा इंदू धीमान, नगर पंचायत गगरेट अध्यक्ष अनिल कुमार, नगर पंचायत तहलीवाल अध्यक्ष प्रकाश चंद, नगर पंचायत व नगर परिषद के सभी प्रतिनिधि, सभी पंचायतों और खंड विकासों से जेई तथा सेक्रेटरी सहित अन्य उपस्थित रहे।