पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए जल्द करवाएं ईकेवाईसी

पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए जल्द करवाएं ईकेवाईसी

ऊना, 14 दिसम्बर - पीएम किसान सम्मान निधि योजना की आगामी वित्त वर्ष दिसम्बर 2022 से मार्च 2023 के मध्य जारी की जाने वाली किश्त को आधार नम्बर पर आधारित प्रणाली द्वारा जारी किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने बताया कि किसानों को उनके आधार से जुडे़ हुए बैंक खाते में ही किश्त प्राप्त होगी।
राघव शर्मा ने बताया कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत आगामी किश्त का लाभ प्राप्त करने के लिए किसान अपने बैंक खाते को शीघ्र आधार से लिंक करवाएं तथा ईकेवाईसी लोकमित्र केंद्र और भूमि का रिकाॅर्ड संबंधित पटवारी से अपलोड करवाएं ताकि योजना का लाभ सही समय पर मिलता रहे।