शहरी निकाय सेवानिवृत्त कर्मचारी संघ की बैठक सम्पन्न, परवेज इक़बाल को सौंपी अध्यक्ष पद की कमान

शहरी निकाय सेवानिवृत्त कर्मचारी संघ की बैठक सम्पन्न, परवेज इक़बाल  को सौंपी अध्यक्ष पद की कमान

अक्स न्यूज लाइन नाहन 28 सितंबर : 

जिला सिरमौर शहरी निकाय सेवानिवृत्त कर्मचारी(पेंशनर्स) संघ की बैठक आर0 आर शर्मा सेवानिवृत्त कार्यकारी अधिकारी की अध्यक्षता में नगर निकाय नाहन के सम्मेलन कक्ष में की गई।  इस बैठक में जिला स्तर पर पदाधिकारियों का गठन किया गया, जिसमें परवेज इक़बाल अध्यक्ष, प्रदीप कुमार महामंत्री सुशील कुमार मित्तल वरिष्ठ उपाध्यक्ष  हसमत अली उपाध्यक्ष राजकुमार उपाध्यक्ष  बृजपाल सिंह संयुक्त सचिव तेज तेजवीर शर्मा कोषाध्यक्ष फकीरचंद प्रेस सचिव कार्यकारिणी सदस्यों में ताराचंद राजगढ़ देशराज नाहन रामपाल नाहन हरी राम नाहन माता फेर नहान रामदयाल पांवटा साहिब, सत्या देवी नाहन, रमेश चंद नाहन, दलजीत सिंह पोंटा साहिब,  मोहम्मद अशरफ अली नाहन। आर0आर0 शर्मा को मुख्य सलाहकार नियुक्त किया गया। 


परवेज इकबाल को अध्यक्ष नियुक्त करने के बाद यूनियन की बैठक उनकी अध्यक्षता में की गई जिसमें उन्होंने सेवानिवृत कर्मचारियों एवं अधिकारियों द्वारा उन में दिखाई गई विश्वसनीयता के लिए आभार प्रकट किया गया बैठक की कार्यवाही का संचालन प्रदीप कुमार दीक्षित महामंत्री द्वारा किया गया

इस बैठक में सेवानिवृत्ति कर्मचारी एवं अधिकारियों से संबंधित निम्नलिखित विषयों पर विचार किया गया और सेवानिवृत कर्मचारियों अधिकारियों की मांगों को पूरा करने के लिए सरकार से आग्रह किया गया जिसमें पहली मांग शहरी स्थानीय निकाय के पेंशनर्स को 01.01.2016 से नए वेतनमान पर पेंशन का निर्धारण करके भुगतान करने का अनुरोध किया गया। वर्तमान में 01.01.2006 के वेतनमान के आधार पर स्थानीय निकाय पेंशनर्स को पेंशन का भुगतान किया जा रहा है जो की पेंशनर्स के साथ घोर अन्याय है,

दूसरी मांग में 01.01.2016 से वेतनमान के आधार पर पेंशन तथा अन्य लाभ भी बकाया राशि का भुगतान करने बारे अनुरोध किया गया, तीसरी मांग में हिमाचल प्रदेश नगर पालिका अधिनियम 1994 हिमाचल प्रदेश पालिका कर्मचारी सेवा अधिनियम 1994 तथा हिमाचल प्रदेश कर्मचारी सर्विस रूल्स 2006 के अनुसार पेंशन व भविष्य निधि का संचालन हिमाचल प्रदेश निदेशालय शहरी विकास विभाग शिमला के कार्यालय से संचालित करने बारे और अन्य लाभ का भुगतान समय पर सुचारू रूप से करने बारे अनुरोध किया गया,

चौथी मांग में महंगाई भत्ते का बकाया वह मेडिकल बिलों का भुगतान समय पर नहीं किया जा रहा है उसको भी शीघ्र जारी करने का अनुरोध किया गया,  नगर परिषदों में 15.05. 2003 के बाद नियुक्त किए गए या नियमित किए गए कर्मचारी को अभी भी एनपीएस स्कीम के तहत ही सुविधा दी जा रही है सरकार के निर्णय अनुसार उनको भी ओ0पी0एस0 स्कीम के अंतर्गत पेंशन के सुविधा मिलना चाहिए जैसा की हिमाचल प्रदेश के अन्य विभागों में सभी कर्मचारियों को यह सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। अंत में यह भी निर्णय लिया गया की यदि अध्यक्ष सेवानिवृत कर्मचारी एवं अधिकारी संघ किसी और सदस्य को कार्य करने में लेना चाहिए तो वह इसके लिए अधिकृत है और यह भी प्रस्ताव पारित किया गया कि 17 अक्टूबर 2025 को प्रस्तावित संयुक्त एक्शन कमेटी द्वारा जो धरना प्रदर्शन किया जाना है उसमें सभी सदस्य अधिक से अधिक अपनी उपस्थिति दर्ज करेंगें।


मीटिंग के अंत में सुशील कुमार मित्तल वरिष्ठ उपाध्यक्ष द्वारा मीटिंग में उपस्थित सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया गया और भविष्य में सभी सदस्यों से सहयोग की अपील की गई।