खस्ताहाल चौगान को सुधारने के लिए खिलाडी उतरे मैदान में, सिरमौर फ़ुटबाल संघ - रोटरी क्लब ने उठाया बीड़ा

खस्ताहाल चौगान को सुधारने के लिए खिलाडी उतरे मैदान में, सिरमौर फ़ुटबाल संघ - रोटरी क्लब ने उठाया बीड़ा

अक्स न्यूज लाइन नाहन 28 सितंबर : 


आज ऐतिहासिक चौगान मैदान की साफ सफाई और रख रखाव को लेकर जिला सिरमौर फुटबॉल संघ के सदस्य, खिलाड़ी,  नगर पालिका परिषद के कुछ कर्मचारी, रोटरी क्लब और रोटरी हिल्स संस्था के सदस्य, और कुछ ऐसे मैदान में खेल रहे नौजवानों ने मिलकर  ग्राउंड में फेंकी गई बजरी तथा गड्ढों को मिट्टी से भरकर समतल करने का सफल प्रयास किया। ऐतिहासिक चौगान मैदान में बिखरी हुई बजरी को ट्रैक्टर के माध्यम से मैदान से बाहर निकाला गया। और जेसीबी की सहायता से इस मैदान को समतल किया गया ।


आज ऐतिहासिक मैदान चौगान में उपस्थित सभी ने नगर पालिका परिषद से आग्रह किया है कि जिस भी संस्था को चौगान   मैदान किसी भी कार्यक्रम के आयोजन के लिए दिया जाता, उससे आयोजन के बाद उसकी पूरी साफ सफाई का जिम्मा भी उसी संस्था को जाए । इस ऐतिहासिक चौगान मैदान ने बहुत से राष्ट्रीय, राज्य और जिला स्तर के खिलाड़ी दिए हैं । इसी मैदान में खेले हजारों खिलाड़ियों ने अपनी मेहनत से अच्छे अच्छे स्तर पर खेलकर डिग्री डिप्लोमा लिए और अच्छी नौकरी हासिल की और आज वो इस पोजीशन में है कि अपना अपना खुशहाल जीवन व्यापन कर रहे हैं। इसलिए हम सभी को अपने इस शहर के बीचों बीच ऐतिहासिक और सुंदर मैदान का आदर करना चाहिए और इसका अच्छे से साफ सफाई और रख रखाव करना ये हम सबकी, सभी खिलाड़ियों, सभी खेल प्रेमी और शहर के सभी नागरिकों की है।


आज इस ऐतिहासिक मैदान नाहन चौगान की साफ सफाई और रख रखाव के लिए जिला सिरमौर फुटबॉल संघ, सभी फुटबॉल खिलाड़ी, रोटरी क्लब और रोटरी हिल्स संस्था के सदस्य और वीं केयर स्पोर्ट्स सोशल एंड कल्चरल सोसायटी के सदस्य भी मौजूद रहे।