न्यू बस स्टैंड नगरोटा बगवां से पुलिस स्टेशन नगरोटा बगवां तक नो पार्किंग जोन घोषित
अक्स न्यूज लाइन धर्मशाला, 10 नवम्बर :
उन्होंने बताया कि न्यू बस स्टैंड नगरोटा बगवां से गांधी ग्राउंड होते हुए सब्जी मंडी होते हुए पुलिस स्टेशन नगरोटा बगवां तक सड़क के दोनों ओर दो पहियाए चार पहिया और अन्य वाहन खड़े रहते हैंए जिसके कारण न्यू बस स्टैंड नगरोटा बगवां से गांधी ग्राउंडए सब्जी मंडी होते हुए पुलिस स्टेशन नगरोटा बगवां तक भीड़भाड के कारण यातायात में बाधा आती है। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों को असुविधा से बचाने और क्षेत्र में यातायात को सुचारू रखने के दृष्टिगत यह आदेश जारी किए गये हैं।





