नाहन में एकल विद्यालय की प्रांत स्तरीय प्रतियोगिता का समापन

नाहन में एकल विद्यालय की प्रांत स्तरीय प्रतियोगिता का समापन

छह जिलों से एकल विद्यालयों के 300 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा
एकल विद्यालयों की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में आयोजित समापन हो गया इस प्रतियोगिता में प्रदेश के 6 जिलों से करीब 300 प्रतिभागीयों ने हिस्सा लिया।
मीडिया बात करते हुए केंद्रीय सहअभियान प्रमुख एकल अभियान दीप कुमार ने बताया कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रदेश के 6 जिलों से ग्रामीण इलाकों के 300 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और इस तरह की प्रतियोगिता के आयोजन का मकसद ग्रामीण बच्चों में छुपी प्रतिभा को सामने लाना है। 
उन्होंने कहा कि 2 दिवसीय प्रतियोगिता में प्रतिभागी खिलाड़ीयों ने कबड्डी कुश्ती व एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं में अपना दमखम दिखाया और यहां से चयनित खिलाड़ी 4 से 6 फरवरी तक लखनऊ में आयोजित होने जा रही राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित खिलाड़ियों के लिए विशेष प्रशिक्षण कैंप का भी आयोजन किया जाएगा।