नाहन की लाडली पूजा ठाकुर ने मिस एन्ड मिसेज इंडिया नेक्स्ट फैशन मॉडल 2025 का खिताब झटका,

नाहन की लाडली पूजा ठाकुर ने  मिस एन्ड मिसेज इंडिया नेक्स्ट फैशन मॉडल 2025 का खिताब झटका,

अक्स न्यूज लाइन, नाहन 26 मार्च :  
 राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता ''मिस एन्ड मिसेज इंडिया नेक्स्ट फैशन मॉडल 2025 का खिताब जीत कर सिरमौर की एक लाडली ने रैंप पर जहां जलवे बिखेरे दिये तो प्रतियोगिता का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है। पालम पुर में चली प्रतियोगिता के  हुए ग्रांड फिनाले में  नाहन  निवासी पूजा ठाकुर पेशे से सरकारी स्कूल की शिक्षिका ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

विशाल इवेंट गुरू कंपनी पिछले कई वर्षों से हिमाचल प्रदेश में छुपी प्रतिभाओं को सिंगिंग, डांसिंग, एक्टिंग, मॉडलिंग और राइटिंग जैसे विभिन्न क्षेत्रों में मंच प्रदान कर रही है। इस बार आयोजित मिस एंड मिसेज इंडिया नेक्स्ट फैशन मॉडल के ग्रैंड फिनाले में 15 फाइनलिस्ट कंटेस्टेंट्स ने हिस्सा लिया। रैंपवॉक और क्यू एंड ए सेशन के आधार पर ज्यूरी हेड मृदुला कपूर और मुस्कान ने पूजा ठाकुर को विजेता घोषित किया।
पूजा ठाकुर वर्तमान में गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, ओचघाट में अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं। अध्यापन के साथ-साथ मॉडलिंग में उनकी गहरी रुचि ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया। इससे पहले पूजा "मिस शान-ए-हिमाचल" का खिताब भी अपने नाम कर चुकी हैं। अब इंडिया नेक्स्ट फैशन मॉडल 2025 का ताज जीतकर उन्होंने न केवल अपने क्षेत्र का, बल्कि पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है।
 कंपनी के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर पंडित विशाल शर्मा ने पूजा ठाकुर को  भविष्य में और आगे बढ़ने के लिए शुभकामनाएं दीं।