अक्स न्यूज लाइन शिमला 26 मार्च :
भाषा एवं संस्कृति विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि विभाग द्वारा कीकली चैरिटेबल ट्रस्ट शिमला के सहयोग से 18 से 20 अप्रैल तक गेयटी थियेटर शिमला में मीमांसा तृतीया-बाल साहित्य उत्सव 2025 का आयोजन किया जा रहा है। इस तीन दिवसीय साहित्य उत्सव में बच्चे भाग ले सकते हैं। जिसमें वे पुस्तक समीक्षा, शब्दावली कौशल, वर्ड प्ले आर्ट कार्यशाला और कम्पीटिशन जैसी गतिविधियों में भाग ले सकेंगे। कार्यक्रम में स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय के 25 वर्ष से कम आयु वाले विद्यार्थी भाग ले सकते हैं। उत्सव का मुख्य उद्देश्य बच्चों को पढ़ने के लिए प्रेरित करना और संवादात्मक सत्रों में सक्रिय रूप से भाग लेने का अवसर प्रदान करना है।
उन्होंने कहा कि 5 अप्रैल, 2025 तक इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन फॉर्म के लिए दूरभाष नम्बर-9816148001, 9817095985, 8091021796 तथा
[email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि प्रारम्भिक दो दिनों में कार्यक्रम का आयोजन सुबह 10 बजे से शाम 4ः30 बजे तक अन्तिम दिन समापन समारोह तथा पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया जाएगा।