17.560 किलो ग्राम चुरा पोस्त,एसआईयू टीम ने रिहायशी मकान में छापा मारा, धरा आरोपी..

17.560 किलो ग्राम चुरा पोस्त,एसआईयू टीम ने रिहायशी मकान में छापा मारा, धरा आरोपी..

अक्स न्यूज लाइन, नाहन  06 अप्रैल  :  

जिला सिरमौर की एसआईयू पुलिस टीम ने पांवटा ब्लॉक के मिश्रवाला एरिया के जगत पुर गांव में एक रिहायशी मकान में , मिली गुप्त सूचना के आधार पर छापा मार कर 17.560 किलो ग्राम चुरा पोस्त की खेप बरामद की है।

डीएसपी पांवटा मानवेन्द्र ठाकुर ने बताया कि टीम ने आरोपी दाउद खान पुत्र शुक्रदीन निवासी गांव जगतपुर को हिरासत में ले लिया गया है। आरोपी के खिलाफ माजरा पुलिस स्टेशन में एनडीपीसी एक्ट में एफआईआर दर्ज कर दी गई है। मामले में जांच जारी है।