तेज रफ्तार ट्रक ने कुचला बाइक सवार, मौके पर ही मौत , जाँच में जुटी पुलिस
- बिलासपुर
स्वारघाट में मंगलवार दोपहर बाद नेशनल हाई-वे 205 चंडीगढ़-मनाली पर छड़ोल स्थान पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई।
चालक हादसे को अंजाम देने के बाद ट्रक सहित मौके से फरार हो गया, जिसे स्वारघाट के समीप पुलिस ने पकड़ लिया और पुलिस हिरासत में ले लिया है।
हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया। पुलिस थाना सदर की पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर आगामी कार्रवाई में जुट गई है। बाइक सवार मृतक व्यक्ति की पहचान की जा रही है।