पांवटा पुलिस ने बरामद किया... देशी कट्टा,आर्म्स एक्ट में एफआईआर दर्ज, जनिए कौन है आरोपी..

पांवटा पुलिस ने बरामद किया... देशी कट्टा,आर्म्स एक्ट में एफआईआर दर्ज, जनिए कौन है आरोपी..

अक्स न्यूज लाइन, नाहन  06 अप्रैल  :  

पांवटा पुलिस ने बीती रात अंतरराज्यीय कार चोर गिरहो के एक शातिर चोर के कब्जे से एक देशी कट्टा भी बरामद किया है। पुलिस ने हाल ही में लंबे समय से पांवटा एरिया में वाहनों को चुराने एक अंतरराज्यीय गेंग तीन शातिर चोरों को दबोचा था ।

ये सभी हिरासत में लिए गए शातिर सहारनपुर उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से पूर्व में चुराई गई दो कारें भी बरामद हुई थी।

डीएसपी पांवटा मानवेन्द्र ठाकुर ने पुष्टि हुई हुए बताया कि पूछताछ के दौरान एक आरोपी हमजा पुत्र जावेद अली निवासी सहारनपुर के कब्जे से एक देशी कट्टा बरामद हुआ है। यह कट्टा आरोपी ने चुराई गई कार से तलाशी के दौरान मिला है।

डीएसपी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में भी मामला दर्ज किया गया है।