हिमाचल में मौसम का बदला मिजाज, रोहतांग सहित इन दर्रों पर डेढ़ फुट से अधिक हिमपात
अक्स न्यूज लाइन शिमला 27 अप्रैल :
रोहतांग दर्रे सहित शिंकुला, बारालाचा व कुंजुम में सुबह से हिमपात का क्रम जारी है तथा करीब डेढ़ फुट से अधिक हिमपात हो चुका है जबकि दारचा, कोकसर, सिस्सू जैसे ऊंचाई वाले ग्रामीण क्षेत्रों में भी 8 से 10 इंच हिमपात हुआ। अप्रैल के अंत में हो रहे भारी हिमपात ने लाहौल के किसानों के पसीने छुड़ा दिए हैं। हिमपात से ऊंचाई वाले ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे लोगों की दिक्कत बढ़ी है। शनिवार को मनाली की ओर से सामान से भरे ट्रक दारचा पहुंचे। हालांकि मौसम की बेरुखी उनकी दिक्कत को बढ़ा सकती थी।