बद्दी पुलिस का नेक काम: लापता को मिलवाया परिवार से..

बद्दी पुलिस का नेक काम: लापता को मिलवाया परिवार से..

अक्स न्यूज लाइन, सोलन ¸ 06अप्रैल : 
सोलन जिले की बद्दी पुलिस ने मानवीय रिश्तों और कर्तव्यपरायणता को छवि को बरकरार रखते हुए समाज सेवा की कड़ी में एक नेक काम को अंजाम देते हुए एक लापता युवक को अपनों से मिलवाया है।

5 अप्रैल को हनुमान मंदिर, थाना रामशहर क्षेत्र के पास एक बाहरी व्यक्ति  घूमता पाया गया। जब पुलिस टीम ने उससे पूछताछ की, तो उसने अपना नाम पिंटू बताया और एक मोबाइल नंबर उपलब्ध करवाया।

पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तत्काल उस मोबाइल नंबर पर संपर्क किया, जहां फोन उठाने वाले व्यक्ति ने अपना नाम पंकज शर्मा बताया और जानकारी दी कि पिंटू उसका छोटा भाई है, जो सितम्बर 2024 से लापता था। पंकज शर्मा ने बताया कि इस संबंध में उसने थाना गौतम बुद्ध नगर, उत्तर प्रदेश में पहले ही गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवा रखी है।

पुलिस द्वारा पिंटू को सुरक्षित रूप से थाना रामशहर में रखा गया और आज पंकज शर्मा थाना रामशहर पहुंचे। विस्तृत पूछताछ और औपचारिकताओं के बाद पुलिस ने पिंटू को सुरक्षित अवस्था में उनके सुपुर्द कर दिया।