टेबल टेनिस ज़िला स्तरीय टूर्नामेंट 14 सितम्बर को...

अक्स न्यूज लाइन नाहन 01 सितम्बर :
जिला टेबल टेनिस चैंपियनशिप आगामी 14 सितम्बर को नाहन के इंडोर स्टेडियम में आयोजित की जा रही है। एसोसिएशन सचिव संदीप कश्यप ने बताया कि 09 बजे इंडोर स्टेडियम चंबा ग्राउन्ड नाहन मे जिला स्तरीय मुकाबले आंरभ होंगे।
टूर्नामेंट में Under- 9 ,(Boys & girls) Under- 11,(Boys & girls)Under- 13,(Boys & girls , Under- 15,(Boys & girls) , Under-17 (Boys & girls), Under-19 Boys & girls), और पुरुष और महिला सीनियर वर्ग, के मैच होंगे। जो भी प्रतिभागी इस प्रतियोगिता में भाग लेने चाहते है वो टेबल टेनिस प्रशिक्षक श्रीमती कमलेश गुप्ता और मून चौधरी से संपर्क करे।
प्रतियोगिता शुल्क 07 सितम्बर 2025 को शाम 07 बजे तक अपना शुल्क जमा करे। उसके उपरांत कोई भी प्रविष्टि नहीं ली जायगी ।