भारत विकास परिषद ने आधा दर्जन बच्चों को बांटे ट्रैक सूट

भारत विकास परिषद ने आधा दर्जन बच्चों को बांटे ट्रैक सूट
अक्स न्यूज लाइन नाहन 14 मई : 
भारत विकास परिषद नाहन शाखा द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक शमशेर स्कूल में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें आधा दर्शन जरूरतमंद बच्चों को ट्रैकसूट वितरित किए गए।
मीडिया से बात करते हुए भारत विकास परिषद नाहन शाखा के अध्यक्ष लायक राम शास्त्री ने बताया कि समाज के उत्थान के लिए भारत विकास परिषद हमेशा तत्पर रहता है इसी कड़ी में समय-समय पर परिषद द्वारा जरूरतमंदों की यथासंभव मदद की जाती है। उन्होंने कहा कि मैं और जून माह में भारत विकास परिषद गिरी पार  क्षेत्र में स्कूलों में मेडिकल कॉलेज नाहन के विशेषज्ञ के सहयोग से स्वास्थ्य जांच शिविर लगाए जाएंगे। जिसमें स्कूली बच्चों के अलावा क्षेत्र के लोगों के स्वास्थ्य की भी जांच की जाएगी और उन्हें आवश्यकता अनुसार दवाइयां भी वितरित की जाएगी।इसके अलावा इन स्कूलों में जरूरतमंद बच्चों की आवश्यकता अनुसार उन्हें ट्रैकसूट और स्टेशनरी यदि उपलब्ध करवाई जाएगी।
स्कूल के प्रधानाचार्य राजकुमार चौहान ने बताया कि भारत विकास परिषद द्वारा सराहनीय कार्य किया गया है जिसमें स्कूल के कुछ बच्चों को उनकी आवश्यकता अनुसार ट्रैकसूट और जूते आदि उपलब्ध करवाए गए हैं। हालांकि  स्कूलों में सरकार की ओर से बच्चों को वादियां उपलब्ध करवाई जाती है। परन्तु  जिन बच्चों के पास ट्रैकसूट नहीं थे उन्हें आज परिषद के माध्यम से उपलब्ध करवाए गए है।