जिला स्तरीय रेडक्रॉस मेले में पुलिस बैंड हारमोनी ऑफ द पाइंस की दिखेगी झलक -रेडक्रॉस सोसायटी की राज्य उपाध्यक्ष डा साधना ठाकुर करेगीं समापन समारोह की अध्यक्षता
नाहन, 7 मई : देश में कलर टीवी के माध्यम से संगीत की दुनिया में लोकप्रिय बना में लोगों के आकर्षण का मुख्य केंद्र रहेगा। डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम ने पत्रकारों से बातचीत करते कहा कि
जरूरतमंद लोगों की मदद के मकसद से चौगान में 8 मई से 10 मई तक रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा रेडक्रॉस मेले का आयोजन किया जा रहा है। चौगान में आयोजित हो रहे जिला स्तरीय रेडक्रॉस मेले का शुभारंभ ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी करेगें। समापन समारोह की अध्यक्षता मुख्यमंत्री की पत्नी रेडक्रॉस सोसायटी की राज्य उपाध्यक्ष डा साधना ठाकुर करेगीं।
डीसी रामकुमार गौतम ने बताया कि मेले में विभिन्न गतिविधियां आयोजित होगी जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम और खेल कूद प्रतियोगिता, लोगों के आकर्षण का मुख्य केंद्र रहेंगी। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक संध्या मे हिमाचल पुलिस बैंड हारमोनी ऑफ द पाइंस की विशेष रूप से प्रस्तुति होगी। लोक गायक दलीप सिरमौरी भी रेडक्रॉस मेले के दौरान अपनी प्रस्तुति देंगे।
डीसी ने बताया कि रेडक्रॉस मेले के दौरान ऐसे दिव्यांग लोगों को इलेक्ट्रिक स्कूटी भी दी जाएंगी। ताकि कार्यस्थल तक पहुंचने में उन्हें परेशानी न रहे।
डीसी ने बताया कि रेड क्रॉस सोसाइटी लगातार लोगों की मदद के लिए प्रयासरत है। बीते साल चार लाख की आर्थिक सहायता रेड क्रॉस सोसायटी की ओर से जारी हुई थी। गौतम ने बताया कि मेले का आयोजन जरूरतमंदों के कल्याण के लिए धन राशी जुटाने के लिए किया जा रहा है। 25 लाख रूपए लक्ष्य रखा गया है। उन्होने बताया कि आजीवन सदस्यों की संख्या का ग्राफ घटा है। पहले 1352 आजीवन सदस्यों में घटकर 1020 सदस्य रहे गए है। डीसी ने बताया कि सोसायटी ने अब 4 हजार सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है।