जिला के सभी विधानसभा क्षेत्रों की फोटोयुक्त मतदाता सूचियां प्रकाशित मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज होने की पुष्टि अवश्य करें
अक्स न्यूज लाइन -- ऊना, 10 मई - 2023
जिला ऊना के पांचों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों 41-चिंतपूर्णी(अ.जा.), 42-गगरेट, 43-हरोली, 44-ऊना तथा 45-कुटलैहड़ की फोटोयुक्त मतदाता सूची-2023 का अन्तिम प्रकाशन कर दिया गया है। यह जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने बताया कि प्रकाशित फोटोयुक्त मतदाता सूची-2023 की प्रति जिला निर्वाचन कार्यालय, ऊना तथा संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों(एसडीएम)/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी(तहसीलदार/नायब तहसीलदार) के कार्यालयों में निःशुल्क निरीक्षण हेतू उपलब्ध रहेगी। इसके अतिरिक्त समस्त अभिहित स्थलों पर प्रतिनियुक्त बूथ लेवल अधिकारियों के पास संबंधित मतदान केंद्र की मतदाता सूची की प्रति प्रकाशन की तिथि से सात दिनों तक जनसाधारण के निःशुल्क निरीक्षण हेतू उपलब्ध रहेगी। उन्होंने कहा कि मतदाता प्रकाशित मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज होने की पुष्टि अवश्य कर लें।
उपायुक्त ने बताया कि इसके अतिरिक्त कोई भी नागरिक/मतदाता टोल फ्री नम्बर 1950 अथवा 01975-1950 डायल करें, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों, बूथ लेवल अधिकारियों तथा निर्वाचन संबंधी कार्य-क्लापों बारे जानकारी प्राप्त कर सकते हैं व अपने सुझाव/शिकायत दर्ज कर सकते हैं।